Top 5 Vivo Mobile Under 15000

Advertisement

Vivo Mobile Under 15000 -: दोस्तों अगर मुझे 15000 रूपये के अंदर कोई mobile लेना हो, तो मैं Vivo या Redmi कंपनी का मोबाइल लेना ही पसंद करूँगा। इसका कारण यह है कि इस कीमत में ये दोनों कंपनियां बहुत अच्छे features देती हैं। कुछ लोग Samsung लेना पसंद करते हैं लेकिन इस कीमत में Samsung के कोई ज्यादा खास फ़ोन नहीं आते हैं। इसलिए अगर आप 15000 रूपये तक का मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो Vivo का मोबाइल खरीद सकते हैं। 

इस लेख में, मैं आपको Vivo Mobile Under 15000 के 5 mobiles के बारे में बताऊंगा। आप इनमें से कोई भी मोबाइल चुन सकते हो। अगर आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हो, तो कमेंट करके पूछें। मैं आपके सवाल का जरूर उत्तर दूंगा।

Vivo Mobile Under 15000

Top 5 Vivo Mobile Under 15000 

चलिए अब मैं आपको 15000 रूपये की अंदर आने वाले Vivo के 5 mobiles के बारे में बताऊंगा। देखिये कोई भी मोबाइल खरीदने से पहले आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि मोबाइल में कम से कम 3GB RAM होनी चाहिए। क्योंकि RAM जितनी ज्यादा होती है मोबाइल उतना ही fast काम करता है और Hang भी नहीं होता है। आजकल मोबाइल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है चाहे टाइमपास करना हो या कुछ जरुरी गूगल पर सर्च करना हो। इसलिए ऐसा मोबाइल चुनें जिसमें कम से कम 4000 mAH बैटरी होनी चाहिए।

1. Vivo Y20

Vivo Y20

Vivo Y20 मोबाइल में आपको 4GB RAM मिलेगी। अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करते हो, तो यह मोबाइल आपके लिए बेस्ट है। इस मोबाइल में आपको हैंग जैसी कोई समस्या नहीं होगी। इस मोबाइल की स्क्रीन भी 6.51 इंच की है। आइये देखते हैं इस मोबाइल की कुछ specifications-

Vivo Y20 Specifications
  • RAM: 4 GB
  • Internal Storage/ROM: 64 GB
  • Display: 6.51 inch HD+
  • Back Camera: 13MP+2MP+2MP
  • Front Camera: 8MP
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 460
  • Operating System: Android 10
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 5000 mAh
यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -
  • जिन लोगों को ऐसा मोबाइल चाहिए जिसमें हैंग वगेरा की समस्या ना हो। 
  • अगर आपको फोटोग्राफी का शौंक है तो आप इस मोबाइल को ट्राई कर सकते हैं। 
  • जो लोग मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और उनके मोबाइल की बैटरी जल्दी समाप्त हो जाती है। इस मोबाइल का बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है। 


2. Vivo Y30

Vivo Y30 Specs in Hindi


अगर आपको अपने मोबाइल में ज्यादा Photo, Video, Games और Movies स्टो करके रखनी हैं, तो आप Vivo के इस मोबाइल को खरीद सकते हैं। इस मोबाइल में आपको 128GB storage मिलेगी। इसके साथ ही इसका कैमरा भी बहुत अच्छा है। तो चलिए देखते हैं Vivo Y30 की specification -

Vivo Y30 Specifications
  • RAM: 4 GB
  • Internal Storage/ROM: 128 GB
  • Display: 6.47 inch HD+
  • Back Camera: 13MP+8MP+2MP+2MP
  • Front Camera: 8MP
  • Processor: MediaTek Helio P35
  • Operating System: Android 10
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 5000 mAh
यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -

जिन लोगों को अपने मोबाइल में ज्यादा फोटो खींचना अच्छा लगता है वो इस मोबाइल को खरीद सकते हैं। क्योंकि आपको इस मोबाइल में बहुत ज्यादा स्टोरेज मिलती है। 


3. Vivo Y20i

vivo y20i specifications and price

Vivo 20i में 3GB RAM मिलती है इस वजह से इसकी कीमत ऊपर बताये गए दोनों मोबाइल से कम है। इस मोबाइल का कैमरा भी काफी अच्छा है। अगर बात करें बैटरी की तो इसमें भी आपको 5000 mAH की बैटरी मिलती है। अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, तो आराम से एक दिन निकाल देगी। तो आइये देखते हैं  Vivo 20i की quick specifications -

Vivo Y20i Specifications
  • RAM: 3 GB
  • Internal Storage/ROM: 64 GB
  • Display: 6.51 inch HD+
  • Back Camera: 13MP+2MP+2MP
  • Front Camera: 8MP
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 460
  • Operating System: Android 10
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 5000 mAh
यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -

अगर आप 10-12 हजार रूपये के अंदर Vivo का कोई अच्छा मोबाइल लेना चाहते हो, तो इस फ़ोन को ट्राई कर सकते हो। 

इस मोबाइल में आप अच्छी फोटो व वीडियोस भी क्लिक कर सकते हो। 


4. Vivo Y11

Vivo Y11Specifications and Price

Vivo Y11 में आपको 3GB RAM और 32GB Memory मिलेगी। इस फ़ोन का कैमरा भी अच्छा है। यह फ़ोन आपको 10000-11000 रूपये के बीच मिलेगा। अगर आपका इतना बजट है तो आप इस मोबाइल को ट्राई कर सकते हैं। आइये देखते हैं इस मोबाइल की quick specifications -

Vivo Y11 Specifications
  • RAM: 3 GB
  • Internal Storage/ROM: 32 GB
  • Display: 6.35 inch HD+
  • Back Camera: 13MP+2MP
  • Front Camera: 8MP
  • Processor: SDM439 Processor
  • Operating System: Android Pie 9
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 5000 mAh

यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -

जिन लोगों का बजट कम है वो इस मोबाइल को खरीद सकते हैं। इस मोबाइल का processor ऊपर बताये गए Mobiles से थोड़ा weak है। अगर आप ज्यादा games खेलना चाहते हैं तो ये मोबाइल न लें। 

यह मोबाइल सामान्य users के लिए अच्छा है। आप इस पर इंटरनेट चला सकते हैं, videos और movies देख सकते हैं बाकि सभी छोटे-मोटे काम कर सकते है।  


5. Vivo Y15

Vivo Y15 Specifications

इस मोबाइल में आपको MediaTek Helio P22 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM मिलती है। इस मोबाइल का कैमरा भी बहुत बढ़िया है। इसके साथ ही आप इसमें game भी खेल सकते हो। तो आइये देखते हैं Vivo Y15 की specifications -
Vivo Y15 Specifications
  • RAM: 4 GB
  • Internal Storage/ROM: 64 GB
  • Display: 6.35 inch HD+
  • Back Camera: 13MP+2MP+8MP
  • Front Camera: 16MP
  • Processor: MediaTek Helio P22
  • Operating System: Android Pie 9.0
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 5000 mAh

यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -

अगर आपको सेल्फी खींचना अच्छा लगता है, तो आप इस फोन को खरीद सकते हो। क्योंकि इस मोबाइल में आपको 16MP का कैमरा मिलता है। 

इसके अलावा आप इसमें बाकि सभी काम जैसे game खेलना, video और movies देखना, video कॉल करना और बाकि के सभी काम कर सकते हो। 


ये भी पढ़ें - Vivo Mobile Under 10000

Conclusion

मैंने आपको Vivo Mobile Under 15000 के बारे में विस्तार से बताया। दोस्तों अब आपको अपनी जरुरत के हिसाब से मोबाइल चुनना है। अगर आपको Vivo का best मोबाइल चुनने में कोई मदत चाहिए तो कमेंट करें। मैं आपकी पूरी मदत करूँगा। 

Vivo एक बहुत अच्छी कंपनी हैं और इसके मोबाइल की quality भी बहुत अच्छी होती है। Vivo का मोबाइल मेरे पास है और यह 1 साल से बढ़िया चल रहा है। इसलिए आप बिना किसी संकोच के Vivo का मोबाइल choose कर सकते हो। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.