Free Blogger Scripts

Hello Bloggers, जैसा की आप सब जानते हैं इस दुनिया में Blog बनाने के लिए दो platform सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं - पहला Blogger और दूसरा है  WordPress. Blogger एक Free platform है जिस वजह से इसमें बदलाव करना और अगर आपको कुछ add करना है तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन WordPress में कुछ भी अलग से add करना और अपने blog  को Customize करना बहुत ज्यादा आसान हैं। लेकिन आपको tension लेने की जरुरत नहीं है इस blog पर आपको Blogger की वो सभी script (code) free में मिलेंगी जिससे आप अपने Blogger Blog को और भी ज्यादा अच्छा बना सकते हो। 

Free Blogger Scripts


Blogger Scripts Kya होती हैं ?

Blogger Script एक ऐसा code होता है जिसे अपने ब्लॉग में लगाने से आपके blog की functionality increase हो जाती है। चलिए मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूँ - मान लीजिये आप अपने Blog पर Social Media जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram, YouTube और Twitter आदि के Follow बटन लगाना चाहते हैं, तो आप इन्हें आसानी से Blogger Scripts की मदत से लगा सकते हैं।  

क्या Blogger Scripts को लगाने से कोई नुकसान होता है ?

दोस्तों बहुत सारे लोग ये सोचते हैं कि वो बाहर से कोई Blogger की Script ब्लॉग पर लगाएंगे तो उन्हें AdSense का approval नहीं मिलेगा या उनका Blog rank नहीं होगा। लेकिन मैं आपको बतादूँ इन scripts से आपके ब्लॉग को कोई नुकसान नहीं होता बल्कि फायदा ही होता है। जैसे WordPress में कुछ भी अलग से feature add करना होता है तो वहां जो Plugins होती हैं उनका काम भी यही होता है बस फर्क इतना है वहां आपको क्लिक करके install करना है आपका काम हो जाता है लेकिन Blogger पर ये काम खुद करना पड़ता है।  

Free Blogger Scripts

सभी प्रकार की Blogger Script नीचे दी गई हैं। आप इनमें से अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी script चुन सकते हो। 

Conclusion - दोस्तों आपको यह लेख कैसा लगा comment करके जरूर बतायें। अगर आपका Blogging, Online Earning और Technology से जुड़ा आपका कोई doubt है तो मुझे बतायें मैं आपकी पूरी सहायता करूँगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.