Best Vivo Mobile Under 10000 - वीवो के 10000 तक के मोबाइल

Advertisement

Vivo Mobile Under 10000 - भारत में मोबाइल की सबसे चर्चित कंपनी Vivo, Oppo, Redmi और Samsung हैं। बहुत कम लोगों को शायद इस बात का पता है कि Oppo, Vivo, Realme और OnePlus एक ही कंपनी BBK Electronics Corporation  के मोबाइल हैं। मतलब इन सभी mobiles को एक ही कंपनी अलग नामों से बेचती है। अगर आप vivo phone under 10000 के बारे में search कर रहे हो, तो इस लेख में हम आपको सारी जानकारी देंगे।

10000 रूपये के अंदर-अंदर Vivo के बहुत बढ़िया मोबाइल आते हैं। हम आपको यह भी बताएँगे की कौन सा मोबाइल किन-किन कामों में इस्तेमाल किया जाता है।

Best Vivo Mobile Under 10000

Vivo Mobile Under 10000


इस लेख में, मैं आपको Vivo के 10000 रूपये के अंदर आने वाले best mobiles के बारे में बताऊंगा। अगर आपको कुछ पूछना हो, तो कमेंट करें। हम आपको अच्छा मोबाइल चुनने में सहायता करेंगे। 

1. Vivo U10

Vivo U10


अगर आप मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल करते हो और आप चाहते हो कि मोबाइल की बैटरी कम से कम एक दिन चले, तो आप Vivo के इस मोबाइल को खरीद सकते हो। इस मोबाइल की बैटरी के साथ-साथ कैमरा भी बहुत बढ़िया है। तो आइये देखते हैं इस मोबाइल की कुछ specifications-

Vivo U10 Specifications
  • RAM: 3 GB
  • Internal Storage/ROM: 32 GB
  • Display: 6.35 inch HD+
  • Back Camera: 13MP+8MP+2MP
  • Front Camera: 8MP
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 665 AIE Processor
  • Operating System: Android Pie 9
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 5000 mAh
  • 18 W Fast Charging
यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -

अगर आप ज्यादातर घर से बाहर रहते हो, तो यह मोबाइल आपके लिए बेस्ट है। यह मोबाइल बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है क्योंकि यह Fast Charging support करता है। 

इसके साथ ही अगर आप Photography का शौंक रखते हो, तो इस मोबाइल को खरीद सकते हैं। 

इसके अलावा आप इस मोबाइल पर YouTube, WhatsApp, Facebook आदि apps भी चला सकते हो। 

इस मोबाइल पर आप Games भी खेल सकते हो। 

इस मोबाइल पर आप Video Calls भी कर सकते हो। 

2. Vivo Y91i

Vivo Y91i

अगर आप 8000 से 9000 रूपये के बीच कोई मोबाइल खरीदना चाहते हो, तो इस मोबाइल को खरीद सकते हो। इस मोबाइल की बैटरी 4030 mAH है। इस मोबाइल में भी आप basic सभी काम कर सकते हो। तो आइये देखते हैं Vivo Y91i mobile की specifications:

Vivo Y91i Specifications
  • RAM: 3 GB
  • Internal Storage/ROM: 32 GB
  • Display: 6.22 inch HD+
  • Back Camera: 13MP
  • Front Camera: 5MP
  • Processor: MediaTek Helio P22 
  • Operating System: Android Oreo 8.1
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 4030mAh
यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -
  • अगर आपको मोबाइल पर कॉल्स करनी है, थोड़ा बहुत इंटरनेट चलाना है, वीडियो व मूवीज देखनी हैं तो आप इस मोबाइल को ट्राई कर सकते हो। 
  • इस मोबाइल में 2GB RAM वाला variant भी आता है। जो आपको 8000 रूपये में मिल जायेगा। 

3. Vivo Y11

Vivo Y11


Vivo Y11 मोबाइल 10K की कीमत में एक बहुत अच्छा विकल्प है। इस मोबाइल का कैमरा भी अच्छा है और इसकी बैटरी भी बड़ी है। तो आइये देखते हैं इस मोबाइल की कुछ specifications:

Vivo Y11 Specifications
  • RAM: 3 GB
  • Internal Storage/ROM: 32 GB
  • Display: 6.22 inch HD+
  • Back Camera: 13MP + 2MP
  • Front Camera: 8MP
  • Processor: SDM439 
  • Operating System: Android Pie 9
  • Expandable Storage: -
  • Battery: 5000mAh
  • Fingerprint Sensor: Yes
यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -

इस कीमत में यह एक अच्छा मोबाइल है। इसमें आप छोटे-मोटे सभी कार्य कर सकते हो। इस मोबाइल को मेरा एक दोस्त इस्तेमाल कर रहा है। यह बहुत अच्छा मोबाइल है। 

इस मोबाइल में आप YouTube पर videos देख सकते हो और बाकि सभी काम कर सकते हो। 

ये भी पढ़ें - Best Mobile Under 7000

Conclusion:

दोस्तों मैंने आपको  Vivo Mobile Under 10000 तीन मोबाइल बताये हैं। अगर मैं अपनी knowledge के हिसाब से आपको सलाह दूँ, तो आपको Vivo U10 या Vivo Y11 में से कोई एक मोबाइल लेना चाहिए। Vivo कंपनी का मोबाइल मैंने अपने पापा को दिलवाया है। वो Vivo के मोबाइल को दो साल से इस्तेमाल कर रहे हैं। 

आज तक मोबाइल में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई है। आप बिना कुछ सोचे Vivo के मोबाइल खरीद सकते हो। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं, तो कमेंट करें। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.