Gam Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in Hindi | गम भरी शायरी

Advertisement

Gam Bhari Shayari - प्यार में दिल टूट जाने के बाद अक्सर लोग सैड सॉन्ग्स सुनते दिखाई देते हैं। साथ ही लोग अपने दिल का हाल बताने के लिए WhatsApp व Facebook पर स्टेटस भी लगाते हैं। कुछ लोगों को तो अपने प्यार को इजहार करने तक का भी मौका नहीं मिलता है। जो लोग किसी को प्यार करते हैं और आज तक उनसे कुछ कह नहीं पाए कमेंट सेक्शन में अपने दिल का हाल जरूर बयां करें। इस लेख में आपको gam bhari shayari, dard bhari shayari in hindi, sad shayri, very sad shayari, dard bhare status पढ़ने को मिलेंगे।

आपक किसी भी  gam bhari shayari को WhatsApp पर शेयर कर सकते हो और एक बटन दबाकर कॉपी भी कर सकते हो।


मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे, उसकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी, मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।
Share
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ ,
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी ,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।
Share
एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है, बस ऐसा ही प्यार… वो पगला मुझसे करता है… ☺️
Share
हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर जितनी लिखना उसके साथ लिखना
Share
कुर्बान हो जाऊँ उस दर्द पर , जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो 😍😍
Share
करुँ तो कैसे करूँ खुद को काबिल तेरे लिए ,
अगर बदलूँ आदतें तो तेरी शर्ते बदल जाती हैं,
दूर करना हो खुदसे तो कोई तुझसे सीखे ,
बेचैनी में तेरी , पूरी पूरी रात ढल जाती है ,
सब टूट के बिखर जाता है आशिक़ों का इस दौर में ,
यहां २-३ हफ्तों में तो माशूका तक बदल जाती है।
Share
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया तन्हाई में रोना एक राज बन गया, दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।
Share

😢 Best Gam Bhari Shayari 😥

ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया ,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।
Share
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है ,
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।
Share
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।
Share
इन आँखों में सूरत तेरी सुहानी है, मोम की तरह से पिघल रही मेरी जबानी है, जिस तरह से सितम हुए थे हम पर, मर जाना चाहिये था, पर जिन्दा है, ये बड़ी हैरानी है।
Share
पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम, गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम, आज जिन्हें हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ होती है, कल उसी इंसान की जान थे हम।
Share
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी, कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।
Share

😞😓 Dard Bhari Shayari 😪😓

हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद, और किसी ने तुझे अपना बना लिया चन्द रस्मे निभाने के बाद।
Share
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी, अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
Share
यूँ तो पहले सदमो में भी हँस लेता था मैं, पर आज क्यों बेवजह रोने लगा हूँ मैं, वैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेरा, फिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूँ मैं।
Share
हो सकता है हमने आपका अनजाने में कभी दिल दुःखा दिया, लेकिन तूने हमे दुनिया के कहने पर भुला दिया, हम तो इस दुनिया में वैसे भी अकेले ही थे, तो क्या हुआ तूने हमे ये एहसास दिला दिया।
Share
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में, पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी।
Share
मोहब्बत का कानून अलग है, यहाँ की अदालत में हमेशा वफ़ादार को सज़ा मिलती है।
Share

😪 dard bhari shayari with images 😪


dard bhari shayari with images
dard bhari shayari with images

अब शिकवा करें भी तो करें किससे, क्योंकि ये दर्द भी मेरा, और दर्द देने बाला भी मेरा।
Share
अब तेरा नाम ही काफी है, मेरा दिल दुखाने के लिए।
Share
अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये, की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
Share
तुम अगर ख्वाब हो तो नींद हमें भी बहुत गहरी आती है 😢 😢
Share
बिछड़ने का तो वो पहले से ही मन बना चुकी थी अब तो बस उसे मेरी तरफ से बहाना चाहिए था😭 😢 💔 😢 😭
Share
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।
Share

😟 😥 Dard Bhari Shayari With Image 😥 😟

Dard Bhari Shayari With Image
Dard Bhari Shayari With Image
ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे,
आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे,
ये मत पूछना किसने दर्द दिया,
वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।
Share
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।
Share
हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए,
अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए,
हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी,
प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए।
Share
😍 😍 😍 😍 20 New Love WhatsApp Status in Hindi 😍 😍 😍 😍
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था,
हमसा कोई किसी जुर्म में आया भी न था,
न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी,
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था।
Share
कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते,
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते।
Share
दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।
Share
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
Share
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
Share

दोस्तों ये Gam Bhari Shayari और Dard Bhari Shayari आपको कैसी लगी ? कमेंट करके बताएं। अगर आपके पास भी कोई Gam Bhari Shayari है, तो कमेंट करें, हम आपकी शायरी को भी इस लेख में डालेंगे। भगवन सबको उनका प्यार दे ताकि ऐसी shayri पढ़ने की जरुरत ही न पढ़े। धन्यवाद।

3 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.