5 Best 6GB RAM Mobile Under 15000

Advertisement

अगर मैं कोई मोबाइल खरीदता हूँ, तो सबसे पहली चीज RAM देखता हूँ। मोबाइल में जितनी ज्यादा RAM होती है उतना ही fast मोबाइल काम करता है। अगर RAM अधिक होती है तो मोबाइल हैंग भी नहीं होता है। इस लेख में, मैं आपको 6gb ram mobile under 15000 के बारे में बताऊंगा। आप इस लेख में बताये गए mobiles को देखकर आप अपने लिए अच्छा 6 GB RAM Phone Under 15000 चुन सकते हो।

6GB RAM Mobile Under 15000

6GB RAM Mobile Under 15000

6GB RAM mobile होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ज्यादा RAM होने से मोबाइल हैंग नहीं होता है और अगर आपको games खेलने का शौंक है तो आप games भी खेल  सकते हो। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको बताता हूँ best 6GB mobiles के बारे में -

1. POCO M2

POCO M2

POCO M2 10000 से 12000 रूपये के बीच आने वाला बहुत बढ़िया मोबाइल है। इतने पैसों में आपको 6GB RAM और 64GB internal memory मिलती है। इस मोबाइल में आपको back side चार कैमरे मिलते हैं। आप इस मोबाइल से बहुत शानदार photos और videos क्लिक कर सकते हो। इस मोबाइल में आप बड़ी-बड़ी games भी खेल सकते हो। इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है। इस मोबाइल में आपको 6.53 inch की बड़ी display मिलती है। 

POCO M2 Specifications
  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage/ROM: 64 GB
  • Display: 6.53 inch Full HD+
  • Back Camera: 13MP+8MP+5MP+2MP
  • Front Camera: 8MP
  • Processor: MediaTek Helio G80
  • Operating System: Android 10
  • Expandable Storage: 512 GB
  • Battery: 5000 mAh

यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -

जिन लोगों को games खेलना अच्छा लगता है वो इस मोबाइल को ट्राई कर सकते हैं। इस मोबाइल का processor भी games के हिसाब से अच्छा है। 

अगर आपको photos क्लिक करना पसंद हैं तो यह मोबाइल आपके लिए बहुत अच्छा है। 


2. Realme Narzo 20 Pro

Realme Narzo 20 Pro

Realme Narzo 20 Pro में आपको 6 GB  RAM और  64 GB ROM मिलती है। इस मोबाइल में आपको back side पर चार कैमरे (8MP + 8MP + 2MP + 2MP) मिलते हैं। आप इस मोबाइल से बहुत खूबसूरत photos क्लिक कर सकते हो। इस मोबाइल में आपको 4500 mAh की बैटरी मिलती है। इस मोबाइल की एक और सबसे अच्छी बात है ये है कि इसमें आपको 65W Super Dart Charger मिलता है। इस चार्जर से आप जल्दी मोबाइल charge कर सकते हो। 

POCO Realme Narzo 20 Pro Specifications
  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage/ROM: 64 GB
  • Display: 6.53 inch Full HD+
  • Back Camera: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Front Camera: 16MP
  • Processor: MediaTek Helio G95
  • Operating System: Android 10
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 4500 mAh
  • 65W Super Dart Charger


यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -

इस मोबाइल का कैमरा बहुत अच्छा है इसलिए अगर आपको एक अच्छे कैमरे वाला मोबाइल चाहिए जिसमें RAM भी 6 GB हो, तो यह मोबाइल बहुत अच्छा है। 

अगर आप चाहते हैं आपका मोबाइल जल्दी charge हो जाये तो यह मोबाइल बहुत बढ़िया है। इसके साथ आपको 65W Super Dart Charger मिलेगा। इससे आप अपना मोबाइल जल्दी चार्ज कर सकते हैं। 


3. Realme 7

Realme 7

Realme 7 में भी आपको 6 GB RAM और 64 GB internal memory मिलती है। इस मोबाइल में भी आपको चार बैक कैमरा मिलते हैं। इस मोबाइल के कैमरा की clarity बहुत अच्छी है। अगर look की बात करें तो देखने में यह मोबाइल बहुत अच्छा लगता है। आप इस मोबाइल को Flipkart या Amazon से खरीद सकते हैं। यह 15000 के under 6 GB वाला एक बहुत अच्छा मोबाइल है। 


Realme 7 Specifications
  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage/ROM: 64 GB
  • Display: 6.5 inch Full HD+
  • Back Camera: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Front Camera: 16MP
  • Processor: MediaTek Helio G95
  • Operating System: Android 10
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 5000 mAh

यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -

अगर आपको 6 GB RAM वाला कोई ऐसा मोबाइल चाहिए जिसकी quality बहुत अच्छी हो, तो आप इस मोबाइल को ट्राई कर सकते हैं। 

इस मोबाइल पर आप सारी बड़ी games खेल सकते हैं।  

और पढ़ें - Vivo Mobile Under 15000

4. Infinix Hot 10

Infinix Hot 10

Infinix Hot 10 में आपको 6 GB RAM के साथ 128 GB internal memory मिलती है। अगर आपको ज्यादा photos व videos क्लिक करना, games खेलना अच्छा लगता है, तो आपको कभी भी memory की कमी नहीं होंगी। इस मोबाइल की स्क्रीन 6.78 inch की है। इतनी बड़ी स्क्रीन पर games खेलने में बहुत मजा आता है। 

Infinix Hot 10 Specifications
  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage/ROM: 128 GB
  • Display: 6.78 inch HD+
  • Back Camera: 16MP + 2MP + 2MP + Low Light Sensor
  • Front Camera: 8MP
  • Processor: MediaTek Helio G70
  • Operating System: Android 10
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 5200 mAh
यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -

इस मोबाइल में Low Light Sensor हैं जिसकी मदत से आप कम रौशनी में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। 

इस मोबाइल पर आप games खेल सकते हैं, video और movies देख सकते हो।


5. Realme 6

Realme 6

Realme 6 आपको 13000 से 14000 रूपये में मिल जायेगा। इस मोबाइल में आपको 64 GB internal memory और 6 GB RAM मिलेगी। इस मोबाइल में आपको 30 W Flash Fast Charge मिलेगा जो आपके मोबाइल को जल्दी charge कर देगा। ज्यादातर mobiles में आपको back साइड पर finger print sensor मिलता है लेकिन इस मोबाइल में आपको साइड पर finger print सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही इस मोबाइल में आपको back side पर चार कैमरा (64MP + 8MP + 2MP + 2MP) मिलते हैं। इस मोबाइल में आपको 4300 mAh की बैटरी मिलती है।

Realme 6 Specifications
  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage/ROM: 64 GB
  • Display: 6.5 inch Full HD+
  • Back Camera: 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Front Camera: 16MP
  • Processor: MediaTek Helio G90T
  • Operating System: Android 10
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 4300 mAh
  • 30 W Flash Charge
यह मोबाइल किन लोगों को खरीदना चाहिए -  

इस मोबाइल का processor games खेलने के लिए अच्छा है। Games Lovers के लिए यह मोबाइल बहुत बढ़िया है। 

अगर आप चाहते हैं आपका मोबाइल हैंग ना हो, तो यह मोबाइल बेस्ट है आपके लिए। 


Conclusion

दोस्तों मैंने आपको 5 Best 6GB RAM Mobile Under 15000 के बारे में बताया है। आपको जो भी मोबाइल पसंद है आप Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं। सभी mobiles अच्छे हैं आपको जिस भी मोबाइल के features और लुक अच्छी लगे आप अपने लिए वही मोबाइल ले सकते हैं। अगर आप मुझसे कोई भी सहायता चाहते हैं, तो कमेंट करें मैं आपकी मोबाइल खरीदने में पूरी सहायता करूँगा। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट को रोजाना visit करें।  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.