Tujhe Kitna Chahe Aur Hum Lyrics

Advertisement

Tujhe Kitna Chahe Aur Hum Lyrics शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के हैं। इस गाने को जाने-माने गायक अरिजीत सिंह ने गाया है। इस गाने के बोल मिथुन ने लिखे हैं और इस गाने का संगीत भी मिथुन ने कंपोज़ किया है। इस गाने को लेबल दिया है T-Series ने। इस गाने को इंटरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है। आइये पढ़ते हैं तुझे कितना चाहे और हम गाने के lyrics -

Tujhe Kitna Chahe Aur Hum Lyrics

Tujhe Kitna Chahe Aur Hum Lyrics

तुझे कितना चाहे और हम गाने के lyrics इस प्रकार हैं -

दिल का दरिया बह ही गया
इश्क इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम

बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम

इस जगह आ गयी चाहतें अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारी दुनिया से ही
तेरे इश्क पे हाँ हक़ तेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी

जिस रास्ते तू ना मिले
उस पे ना हो मेरे कदम

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम

ओ.. ओ..

तुझे कितना चाहने लगे हम..

Tujhe Kitna Chahe Aur Hum Song Details

Song: तुझे कितना चाहने लगे 

Film: कबीर सिंह गायक 

Singer - अरिजीत सिंह 

Lyrics & Music  - मिथुन 

आपको इस गाने के lyrics कैसे लगे कमेंट करके बताएं। इसी तरह के Lyrics Hindi में पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को visit करें। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.