Lazy Load Blogger Script - Increase Blog Speed

Advertisement

Hello Bloggers, इस लेख में मैं आपको बताऊंगा Lazy Load Blogger Script लगाकर आप अपने Blogger Blog की Loading Speed कैसे increase कर सकते हो। हम अपने Blog में काफी सारे Images और Graphics इस्तेमाल करते हैं और ये दोनों size में काफी heavy होते हैं इस कारण से कई बार blog खुलने में काफी समय लगा देता है। अगर Blog की loading speed slow होती है, तो इससे Blog की ranking पर बहुत बुरा असर पड़ता है। Blogger Blog में changes करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन इस लेख में मैं आपका बहुत आसान भाषा में बताऊंगा आप किस तरह आसानी से अपने ब्लॉग में Lazy Load Blogger Script लगाकर अपने blog की speed increase कर सकते हैं। 

Lazy Load Blogger Script - Increase Blog Speed

Lazy Load Blogger Script क्या होती है ?

Lazy Load Blogger Script एक ऐसी coding है जो आपके ब्लॉग की media files को optimize करती है। पूरे Blog post को load करने की बजाय Lazy Load Blogger Script post के महत्वपूर्ण part जैसे text को पहले load करती है उसके बाद media (images, graphics) load होता है। 

Lazy Load Plugin को Blogger Blog में Add करने के फायदे 

  • इस script को अपने ब्लॉग में लगाने से आपके blog का content पहले खुल जायेगा और बाद में Images open होंगी। इससे Blog की loading speed बढ़ती है। 
  • इसको लगाने से आपके Blog की SEO improve होगी जिससे आपका blog Google में जल्दी rank होगा और आपको ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा।

Lazy load Blogger script को Blog में कैसे लगाते हैं  

  • इस लेख के Last में आपको Lazy Load Blogger Script को download करने का code मिलेगा। पहले उसे download करके Copy करलें। 
  • सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard को Open करके Login करना है। 
  • "Theme " Option पर Click करें। पहले Back Up लें अपनी पुरानी Theme का। ताकि अगर आपसे कोई गलती हो जाये तो अपने ब्लॉग को फिर से पहले जैसा कर सकें। 
  • इसके बाद EDIT HTML पर Click करें। 
  • अब अपनी Theme की बिलकुल last में आ जायें यहां आपको </body> लिखा हुआ मिलेगा। 
  • आपको </body> के ऊपर Code Paste करना है जो अपने सबसे पहले Copy किया था। 
  • अब अपनी Theme को SAVE कर दें।    
Lazy Load Blogger Script 👉 Click Here 

You May Also Like:


आपको यह लेख कैसा लगा Comment करके जरूर बताएं। अगर आपका Blogging से जुड़ा कोई सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी सहायता करूँगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.