Blogger Mein Automatic Internal Linking Kaise Kare

Advertisement

दोस्तों, इस लेख में हम आपको बताएँगे blogger blog mein automatic internal linking kaise karte hain के बारे में बताएँगे। Blogger Blog Post में internal linking करना बहुत जरुरी होता है। Internal linking करने से ब्लॉग को बहुत सारे फायदे होते हैं। Blog में internal linking करने के दो तरीके होते हैं - पहला तरीका होता है manual जिसमें आपको खुद से ही सभी Post में internal linking करनी पड़ती है। दूसरा तरीका है automatic internal linking जो मैं आपको इस लेख में बताऊंगा। इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आप आसानी से अपने ब्लॉग post में internal linking कर पायें। 

How to Create Automatic Internal Linking in Blogger

Benefits of Automatic Internal Linking - Automatic Internal Linking करने के फायदे 

दोस्तों जब भी हम कुछ नया काम करते हैं तो यही सोचते हैं इस काम को करने से हमारा क्या फायदा होगा। ऐसे ही आपके मन में आ रहा होगा की automatic internal linking करने से आपके ब्लॉग को क्या फायदा होगा। तो चलिए पहले मैं आपको बताता हूँ internal linking करने के कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में। 

  • Internal Linking करने से On Page SEO improve होता है। 
  • Bounce Rate कम होता है जिससे User ज्यादा समय तक आपके ब्लॉग पर रुका रहता है। 
  • Blog Post Google में जल्दी Index होता है। 
  • User Interface अच्छा बनता है। 
  • Pageviews increase होते हैं। 

How to Create Automatic Internal Linking in Blogger

आप आसानी से अपने Blogger Blog में automatic internal linking create कर सकते हो। इसके लिए आपको बस एकबार अपने ब्लॉग की theme में कुछ code copy/paste करने हैं। इसको करने के बाद automatically आपकी पुरानी और जितनी भी आप नई post publish करेंगे सभी में इंटरनल links लग जायेंगे। Blog Post Mein Automatic Internal Linking करने के लिए नीचे बताये गए Steps को ध्यान से फॉलो करें 👇


Download Code File

STEP 1

  • सबसे पहले आपको Automatic Internal Linking का Code Download करना है। इसके बाद उसमें से पहला code copy कर लेना है। 
  • अब अपना Blogger का Dashboard खोलें। 
  • Theme के Option पर Click करें। इसके बाद Customize के साइड में आ रहे छोटे से down arrow पर click करें। 
  • इसके बाद Edit HTML के Option पर क्लिक करें। 
  • अब <head> tag search करें यह आपको अपनी theme में शुरुवात में ही मिल जायेगा। <head> के नीचे पहले कोड को PASTE करदें। 

STEP 2

  • अब CTRL+F दबायें और उसमें <data:post.body/> लिखकर Search करें। 
  • जो Code आपने Download किया था उसमें से दूसरा Code Copy करें और <data:post.body/> के नीचे Paste करदें।
  • <data:post.body/> आपको अपनी theme में 2-3 बार मिलेगा सभी जगह <data:post.body/> के नीचे Second Code को Paste करदें। 
  • अब अपनी theme को Save करदें। 
  • आपके Blog पर Automatic Internal Linking हो चुकी है। अपनी कोई भी Post open करके देख लें। 

Read More: Blog में Table of Content in Blogger लगाना सीखें 

Video Tutorial

देखा दोस्तों कितना आसान है Blogger Blog में automatic internal linking करना। आपको एकबार ये थोड़ा सा काम करना है और हमेशा आपको इसके फायदे मिलते रहेंगे। आपको यह लेख कैसा लगा comment करके जरूर बतायें। इस लेख को अपने Blogger दोस्तों के साथ SHARE करें। अगर आपको Blogging, YouTube  या Online Earning से जुड़ा कोई भी सवाल है आप comment करके पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी सहायता करूँगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.