80+ Anmol Vachan in Hindi | अनमोल वचन
Advertisement
Anmol Vachan in Hindi: एक अच्छी सीख जिंदगी जीने का तरीका बदल देती है। अगर जीवन दिशा हीन होता है, तो जीवन में कुछ भी हांसिल नहीं हो पाता है। आज मैं आपको बड़े बुजुर्गों व समझदार इंसानों द्वारा कहे गए "Best Anmol Vachan in Hindi" बताऊंगा। इन्हें पढ़कर आप अपने जीवन को एक दिशा दे सकते हो और आप अपने आप को कठिन परिस्थितियों में भी समान रख सकते हो। असली जीवन जीना यही है कि आप सुख और दुःख में समान रहो।
तो आइये पढ़ते हैं हिंदी में बहुत ही बढ़िया Anmol Vachan. आप किसी भी Anmol Vachan को अपने दोस्त या परिवार जनों के साथ WhatsApp पर शेयर कर सकते हो। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। क्योंकि अगर आपकी वजह से किसी की जिंदगी में अच्छा परिवर्तन आया तो भगवान भी आपके लिए कुछ अच्छा जरूर करेंगे।
तो आइये पढ़ते हैं हिंदी में बहुत ही बढ़िया Anmol Vachan. आप किसी भी Anmol Vachan को अपने दोस्त या परिवार जनों के साथ WhatsApp पर शेयर कर सकते हो। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। क्योंकि अगर आपकी वजह से किसी की जिंदगी में अच्छा परिवर्तन आया तो भगवान भी आपके लिए कुछ अच्छा जरूर करेंगे।
🌟🌟 Anmol Vachan in Hindi 🌟🌟
Anmol Vachan in Hindi |
उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नही कर सकता जिसके पास सब्र की ताकत है।
Share
Share
सही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी
Share
Share
ज़िन्दगी में मनुष्य के आँखे बन्द करने से कभी मुसीबत नही टला करती है,
बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से मनुष्य की आँखे खुला करती हैं।
Share
बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से मनुष्य की आँखे खुला करती हैं।
Share
सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई ईटों से मजबूत नीव बना ले ⭐️
Share
Share
अगर आप सफल होना चाहते है, तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर चलने की बजाएं नए रास्ते बनाने चाहिए 🌩
Share
Share
👏🏼Best Anmol Vachan in Hindi👏🏼
motivational shayari image |
हर मनुष्य को ये याद रखना चाहिये,
जब तक हम खुद पर विश्वास नही करेंगे,
तब तक हम अपना सम्मान नही कर सकते।
Share
जब तक हम खुद पर विश्वास नही करेंगे,
तब तक हम अपना सम्मान नही कर सकते।
Share
अगर व्यक्ति अपनी पूरी लग्न के साथ कोई भी काम करता है,
तब उसे कभी हार का मुँह देखना नही पड़ता है।
Share
तब उसे कभी हार का मुँह देखना नही पड़ता है।
Share
✌ Anmol Vachan ✌
अगर जीवन जीना चाहते हो तो दुसरो के लिए जीना सीख जाओ।
Share
Share
आप अपना लक्ष्य तब तक नही पा सकते जब तक आप अपना आराम का स्तर नही छोड़ सकते।
Share
Share
अगर हम जिन्दगी में कमजोर बनके रहेंगे तो कठिनाइयाँ सबसे पहले हमारे ऊपर ही आक्रमण करेंगी
Share
Share
🏋️♂️ Best Anmol Vachan in Hindi 🏋️♂️
New Anmol Vachan |
हमें कभी भी काया और माया का घमंड नही करना चाहिए।
Share
Share
कामयाबी कुछ नही बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है।
Share
Share
सफलता कुछ नही बस दुसरो से अलग मार्ग पे चलना है।
Share
Share
एक असफल और सफल व्यक्ति में सिर्फ एक चीज़ का अंतर होता है वो है कुछ बड़ा करने की इच्छा।
Share
Share
सक्सेस पाने के लिए हर चीज़ सही करो और सही समय पे भी।
Share
Share
🙏🏼 Best Anmol Vachan Photo 🙏🏼
Anmol Vachan Photo |
इंसान जब भी किसी चीज़ से परेशान होता है,
तो वो उसको बदल लेता है,
लेकिन वो फिर भी परेशान रहता है क्योंकि वो खुदको नही बदलता।
Share
तो वो उसको बदल लेता है,
लेकिन वो फिर भी परेशान रहता है क्योंकि वो खुदको नही बदलता।
Share
समझदार व्यक्ति हमेशा खुदकी प्रशंसा ना सुनकर बुराइयाँ सुनना पसंद करता है।
Share
Share
एक कामयाब व्यक्ति तब तक नही रुकता जबतक वो जीत नही जाता।
Share
Share
ना जाने कितने सपने टूटे हैं, सिर्फ ये सोचकर कि लोग क्या कहेंगे।
Share
Share
आपकी प्रतिभा, आपको भगवान का दिया गया उपहार है,
आप इसके साथ क्या करते है यह आपके द्वारा भगवान को दिया गया उपहार होता है
Share
आप इसके साथ क्या करते है यह आपके द्वारा भगवान को दिया गया उपहार होता है
Share
✨✨ Anmol Vachan Hindi Me ✨✨
चोट मारने के लिए लोहे के गर्म होने की प्रतीक्षा न करें बल्कि इसे चोट मार-मार कर गर्म करें
– विलियम बी. स्प्रेग
Share
– विलियम बी. स्प्रेग
Share
चाहे यह आपके लिए सबसे अच्छा समय हो अथवा सबसे खराब समय हो,
केवल और केवल समय ही हमारे पास होता है
– आर्ट बचवाल्ड
Share
केवल और केवल समय ही हमारे पास होता है
– आर्ट बचवाल्ड
Share
शुरुआत करने का तरीका है, कि बातें बंद करें और काम शुरू करें
Share
Share
हमें सफल होने के बाद हमारा रौब अपने माता पिता को नही दिखाना चाहिए क्योंकि वे खुद हारे हैं आपको जिताने के लिए।
Share
Share
हमेशा सच फैसला करवाता है जबकि एक झूठ व्यक्तियों में फांसला करवाता है।
Share
Share
🌷🌷 Suvichar Hindi 🌷🌷
हमारे अंदर अंधकार और रोशनी दोनों है, यह हमें चुनना है कि इनमें से हम किस को महत्व देते है
Share
Share
जब आप दुखी हो तो कोई फैसला मत लेना जबकि जब आप खुश हो तब कोई भी वादा मत करना।
Share
Share
हमें जिस चीज़ की जरुरत हो और वो हमें मिल जाए तो वो हमारे लिए सफलता है, जबकि मिली हुई चीज़ को शिद्दत से चाहना प्रसन्नता है।
Share
Share
इस दुनिया में आजाद कौन है? वह व्यक्ति जो खुद पर नियंत्रण रखता है
Share
Share
जो आप खुद पसंद नहीं करते उसे दूसरों पर भी थोपिए
Share
Share
🌼🌼 Free Anmol Vichar in Hindi 🌼🌼
हर कोई मुश्किल कार्य से बचता है जबकि वे भूल जाता है जिन्दगी का हर पहलु एक इम्तेहान है।
अक्सर सफलता वही लोग पाते हैं, जो कश्ती को समुन्द्र तक ले जाया करते हैं।
Share
अक्सर सफलता वही लोग पाते हैं, जो कश्ती को समुन्द्र तक ले जाया करते हैं।
Share
बहुत से लोग ये सोचकर दुखी होते हैं कि वो किसके लिए जी रहे हैं,
जबकि वे लोग शायद ये भूल जाते हैं कि वो लोग कामयाबी के लिए जी रहे हैं।
Share
जबकि वे लोग शायद ये भूल जाते हैं कि वो लोग कामयाबी के लिए जी रहे हैं।
Share
हम सबके पास गुण नही है लेकिन हमारे पास अवसर जरुर है उन गुणों को निखारने का।
Share
Share
एक बार बाहर निकल के देखो दोस्त, आपको पता लग जाएगा सिर्फ आपके अलावा आपको कोई प्यार नही करता।
Share
Share
उन सभी कारणों को भूल जाए कि कोई कार्य नहीं होगा,
आपको केवल एक अच्छा कारण खोजना है कि यह कार्य सफल होगा,br> – डॉ. राबर्ट
Share
आपको केवल एक अच्छा कारण खोजना है कि यह कार्य सफल होगा,br> – डॉ. राबर्ट
Share
जब तक हम शिक्षा ले रहे हैं तबतक हम जिन्दा हैं जिस दिन ज्ञान नही उस दिन हम नही।
Share
Share
कामयाब लोग हमेशा अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत सारी मेहनत नही करते, पर वो जो मेहनत करते हैं सूझ बुझ के साथ ही करते है।
Share
Share
आप कितनी बार गिर रहे हैं, ये कभी मायने नही रखता, लेकिन आप कितनी बार गिरके अपने लक्ष्य को हासिल कर रहे हैं, ये मायने रखता है।
Share
Share
आप खुद सारे पापों के जिम्मेदार हैं, चाहे आपने किसी भी परिस्थिति में उन्हें किया हो।
Share
Share
अगर आप काम को मजाक के रूप में लेंगे तो वो सही में आपको मजाक ही लगेगा।
Share
Share
🌻🌻 अनमोल वचन 🌻🌻
कठिन परिस्थितियों में समझदार आदमी रास्ता खोजता है और कमजोर आदमी बहाना|
Share
Share
महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|
Share
Share
उम्मीद को हमेशा बना के रखना चाहिए क्योंकि उम्मीद के भरोसे ही हम सब कुछ वापस ला सकते हैं|
Share
Share
जिंदगी में कभी भी कोशिश करना ना छोड़े क्योंकि गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है|
Share
Share
एक समय में एक ही काम करो और उस काम को करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो, बाकी सब कुछ भूल जाओ|
Share
Share
🍀🍀 Anmol Vachan in Hindi 🍀🍀
जिंदगी में ऐसे जियो कि जैसे तुम्हें कल ही मरना है, सीखो तो ऐसे सीखो जैसे तुम्हें हमेशा के लिए जीना है|
Share
Share
मनुष्य स्वयं अपने भाग्य का निर्माता है|
Share
Share
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|
Share
Share
मुसीबतों से भागना, नई मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है|
Share
Share
जब आप किसी काम को करने का निश्चय करो तो उसे अवश्य करना चाहिए वरना लोगों का आप से विश्वास उठ जाता है|
Share
Share
संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है, असंभव से भी आगे निकल जाना|
Share
Share
अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना|
Share
Share
जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहले खुद को अपनी नजरों में उठाइए,
दुनिया की नजरों में तो आप स्वयं ही उठ जाएंगे|
Share
दुनिया की नजरों में तो आप स्वयं ही उठ जाएंगे|
Share
पीपल के पत्तों जैसा ना बनो,
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते हैं|
बनना है तो मेहंदी के पत्तों जैसा बनो,
जो खुद पिसकर भी दूसरों की जिंदगी में रंग भर जाते हैं|
Share
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते हैं|
बनना है तो मेहंदी के पत्तों जैसा बनो,
जो खुद पिसकर भी दूसरों की जिंदगी में रंग भर जाते हैं|
Share
एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती परंतु एक मिनट में लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल सकता है|
Share
Share
💐💐 New Anmol Vachan 💐💐
जब लोग आपकी नकल करने लगे तो समझ लेना चाहिए कि आप जिंदगी में सफल हो रहे हैं|
Share
Share
हमारा मन वह सफेद कपड़ा है जिसे जिस रंग में डुबो दोगे, यह उसी रंग में रंग जाएगा|
Share
Share
जो तुम सोचते हो वह तुम बन जाते हो,
यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो,
तो तुम कमजोर हो जाओगे
और यदि तुम खुद को ताकतवर समझते हो
तो तुम ताकतवर हो जाओगे|
Share
यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो,
तो तुम कमजोर हो जाओगे
और यदि तुम खुद को ताकतवर समझते हो
तो तुम ताकतवर हो जाओगे|
Share
प्रसन्नता एक अनमोल खजाना है| छोटी-छोटी बातों पर उसे लूटने ना दें|
Share
Share
जीतने के लिए आपका जिद्दी होना जरूरी है|
Share
Share
पैर में मोच और छोटी सोच इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती|
Share
Share
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं|
Share
Share
कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे लेकिन खुश रहने वाले लोग जरूर कामयाब होते हैं|
Share
Share
हमें जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं है,
तो अफ़सोस मत करिए दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पाँव ही नहीं हैं|
Share
यदि आपके पाँव में जूते नहीं है,
तो अफ़सोस मत करिए दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पाँव ही नहीं हैं|
Share
किसी को हरा देना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल|
Share
Share
👌🏻👌🏻 Suvichar in Hindi 👌🏻👌🏻
यदि किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो काम करने के तरीकों को बदलिए, इरादों को नहीं|
Share
Share
जिंदगी में जो कुछ ना कुछ सीख रहा है वह जिंदा है और जिसने सीखना बंद कर दिया वह जिंदा लाश है|
Share
Share
संघर्ष ही है जो इंसान को मजबूत बनाता है, चाहे इंसान कितना भी कमजोर क्यों ना हो|
Share
Share
जीवन को सही दिशा देने के लिए सही ज्ञान होना जरूरी है|
Share
Share
तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो, वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते|
Share
Share
मैं हर कदम पर हारा हूँ, पर जन्मा केवल जीत के लिए हूँ।
Share
Share
प्राण देकर भी मित्र के प्राण की रक्षा करनी चाहिए।
Share
Share
सभी गलत कार्य मन से उपजते हैं। अगर मन परिवर्तित हो जाये तो क्या गलत कार्य ठहर सकता है।
– महात्मा बुद्ध
– महात्मा बुद्ध
जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में है, जीवन तो बस इस पल में है।
Share
Share
फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।
Share
Share
जो होने वाला है वो होकर ही रहता है और जो नहीं होने वाला वह कभी नहीं होता, ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है उन्हें चिंता कभी नहीं सताती ।
Share
Share
अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग केवल आपकी बुराइयाँ ही याद रखेंगे. इसलिए लोग क्या कहते है इस पर ध्यान मत दो. अपने कार्य करते रहो ।
Share
Share
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नहीं करते हैं, तब तक हमें वो काम नामुमकिन ही लगता है ।
Share
Share
अगर मेहनत आदत बन जाए, तो कामयाबी 'मुकद्दर' बन जाती है।
Share
Share
नाकामियाबी की सोच रखने से बेहतर हैं की आप कोशिश करे और फिर नाकामियाब हो जाय, कम से कम आपको उस चीज का पछतावा तो नहीं रहेगा।
Share
Share
अगर जीवन में कुछ पाना है, तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।
Share
Share
असफलता यह बताती है कि सफलता का प्रयत्न पूरे मन से नहीं किया गया।
Share
Share
हर सुबह हम पुनः जन्म लेते हैं. हम आज क्या करते हैं यही सबसे अधिक मायने रखता है.
Share
Share
आपको ये Anmol Vachan in Hindi कैसे लगे ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। दोस्तों जीवन में दुःख और सुख दोनों आते रहते हैं। इसलिए दोनों ही परिस्थितियों में संयम से काम लेना चाहिए। कोई भी काम करो एक बात हमेशा याद रखना कि "कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ". धन्यवाद 🙏🏻 🙏🏻
Post a Comment