सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली सरकारी नौकरियां – Highest Paid Ind Govt Jobs

Advertisement

 भारत में हर वर्ष करोड़ों यूवा सरकारी नौकरियों के लिए फार्म भरते हैं और परीक्षा भी देते हैं। भारत में सरकारी नौकरियों को ही ज्यादा पसंद किया जाता है। जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे हैं और अपने फील्ड की ज्यादा जानकारी होती है वो प्राइवेट नौकरियों को ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि प्राइवेट कंपनियों में अनुभवी लोगों को अधिक सैलरी दी जाती है। लेकिन कुछ सरकारी नौकरियां ऐसी हैं जहाँ प्राइवेट नौकरियों से ज्यादा सैलरी तो मिलती ही है साथ में आपको Job Security और अपनी जिंदगी को जीने के लिए भरपूर समय मिलता है। इसी वजह से लोग सरकारी नौकरियों को ज्यादा पसंद करते हैं।

Highest Paid Ind Govt Jobs


तो चलिए जानते हैं Sabse Jyada Salary Dene Wali Government Jobs के बारे में। आप भी इनमें से किसी एक नौकरी को चुनें और उसके लिए दिन-रात एक करके त्यारी करें। इसके बाद जब आपकी नौकरी लगेगी तो आपके पास इतना पैसा होगा कि आप एक अच्छी जिंदगी जी पाएंगे।

1.  Indian Foreign Services - भारतीय विदेश सेवा

भारतीय विदेश सेवा को भारतीय विदेश मन्त्रालय के द्वारा चलाया जाता है। इस नौकरी के लिए ऑफिसर्स का चुनाव सिविल सर्विस परीक्षा के द्वारा किया जाता है इस परीक्षा को UPSC संचालित करती है। इस नौकरी को करने वाले लोगों को अधिकतर विदेशों में रहना पड़ता है। विदेशों में IFS ऑफिसर्स को रहने के लिए बढ़िया जगह दी जाती है। आइये जानते हैं भारतीय विदेश मंत्रालय में काम करने वाले ऑफिसर को कितनी सैलरी और सुविधाएं मिलती हैं -
  • शुरूआती सैलरी: 300000 - 400000 रूपये प्रति माह
  • दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों में रहने के लिए Luxury आवास
  • बच्चों के लिए इंटरनेशनल स्कूलों में फ्री शिक्षा
  • Luxury कार
  • फ्री मेडिकल सुविधाएं
  • घर के लिए नौकर 
  • फ्री हवाई जहाज की टिकट

2. Engineers/Scientists in ISRO & DRDO

अगर आप इंजीनियर या साइंटिस्ट बनना चाहते हो, तो ISRO, DRDO और BARC जैसे डिपार्टमेंट्स में ट्राई कर सकते हो। यहां काम करके आप भारत की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हो। अच्छी सैलरी और सुख-सुविधाओं के साथ-साथ आपकी सोसाइटी में बहुत इज्जत भी होगी। तो आइये जानते हैं इन डिपार्टमेंट्स में आपको कितनी सैलरी मिलेगी और क्या-क्या सुख-सुविधाएं मिलेंगी:
  • शुरूआती सैलरी: 60000-70000 रूपये
  • रहने के लिए घर / किराया
  • परिवहन भत्ता- 7200 रूपये
  • हर 6 महीने बाद बोनस
  • कैंटीन से फ्री खाना
इन सभी सुविधाओं के अलावा आपको और भी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी। ये नौकरियां उन लोगों के लिए हैं जिन्होंने साइंस का अध्ययन बहुत बारीकी से किया है।

3. Indian Forest Service - भारतीय वन सेवा

समय के साथ-साथ साइंस ने बहुत तरक्की कर ली है। अब हर काम एक बटन दबाते ही हो जाता है। लेकिन कुछ लोगों को शहरी जीवन अच्छा नहीं लगता है। अगर आपको प्रकृति के साथ शांति में रहना अच्छा लगता है, तो आप भारतीय वन सेवा की नौकरी कर सकते हैं। इस नौकरी में आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ बहुत सी सुख सुविधाएं मिलती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में:
  • शुरूआती सैलरी - 52000 रूपये + DA
  • सभी सुख-सुविधाओं वाला अच्छा घर
  • एक कार और ड्राइवर
  • घर के लिए नौकर

4. सरकारी यूनिवर्सिटी में Lecturer and Assistant Professor

टीचिंग नौकरी आज के समय की सबसे शांतिपूर्ण नौकरी है। इसमें आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ सभी छुट्टियां भी मिलती हैं। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में लेक्चरर की नौकरी करते हो, तो आपको कम से कम 50000 से 100000 रूपये की सैलरी मिलेगी। PHD वालों के लिए सैलरी इससे भी ज्यादा होती है। आइये टीचिंग नौकरी की सैलरी और सुख-सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं -
  • शुरूआती सैलरी: 50000 से 100000 रूपये
  • मेडिकल भत्ता
  • सरकारी छुट्टियां
  • आवास

5. ASO in Ministry of External Affairs (विदेश मंत्रालय )

भारतीय विदेश मंत्रालय में ASO की नौकरी Grade B पोस्ट के अंदर आती है। इस नौकरी के लिए चयन SSC CGL परीक्षा के द्वारा किया जाता है। जो लोग विदेशों में रहना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे बेस्ट नौकरी है। अपने पूरे कार्यकाल में एक ASO की विदेशों में कम से कम 6 पोस्टिंग होती हैं। एक पोस्टिंग का कार्यकाल कम से कम तीन साल होता है। तो आइये जानते हैं ASO की सैलरी और सुख-सुविधाओं से जुड़ी जानकारी-
  • शुरूआती सैलरी: 125000-130000 रूपये
  • सरकारी आवास
  • जिस भी देश में पोस्टिंग होगी वहां के सबसे बेस्ट हॉस्पिटल में फ्री सर्विस

6. State Service Commissions 

जैसा की आप जानते हो UPSC Grade-A ऑफिसर्स के चुनाव के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इनकी नौकरी All India Services & Central Department's में लगती है। उसी प्रकार सभी राज्य SDM, DSP, ETO और तहसीलदार आदि की नौकरियों के लिए परीक्षा लेते हैं। इन सभी नौकरियों का रैंक UPSC के द्वारा चुने गए अधिकारीयों से थोड़ा कम होता है। एक IAS अधिकारी सेंटर और स्टेट दोनों के साथ काम करता है जबकि PCS ऑफिसर केवल अपने राज्य के लिए काम करता है। तो आइये जानते हैं इनकी सैलरी और अन्य सुख-सुविधाओं के बारे में -
  • शुरूआती सैलरी: 35000-45000 रूपये
  • सरकारी आवास
  • सरकारी वाहन और ड्राइवर

7. Public Sector Undertakings (PSU)

वैसे आजकल ज्यादातर इंजीनियर प्राइवेट नौकरियां ही करना पसंद करते हैं। लेकिन जिन लोगों को प्राइवेट कंपनियों में इंजीनियर का काम करना पसंद नहीं है वह PSU में नौकरी कर सकते हैं। यहाँ आपको प्राइवेट नौकरी से ज्यादा सैलरी के साथ-साथ job security भी मिलेगी। PSU में नौकरियां GATE परीक्षा के आधार पर लगती हैं। तो आइये जानते हैं इनकी सैलरी और अन्य सुख-सुविधाएं:
  • शुरूआती सैलरी: 52000 रूपये
  • रहने के लिए आवास या भत्ता
  • ट्रांसपोर्ट भत्ता
  • फर्नीचर भत्ता

8. भारतीय रिज़र्व बैंक - Grade B ऑफिसर

अगर आप बैंकिंग के क्षेत्र में रूचि रखते हो, तो RBI से अच्छा और कोई विकल्प नहीं है। RBI में Grade B ऑफिसर की नौकरी अपना करियर शुरू करने के लिए सबसे उत्तम है। इसी लाइन में रहकर आप धीरे-धीरे Deputy Governor की पोस्ट तक जा सकते हो। तो चलिए जानते हैं इसकी सैलरी और अन्य फैसिलिटीज के बारे में:
  • शुरूआती सैलरी: 67000 रुपये + DA
  • रहने के लिए लक्ज़री घर
  • 180 लीटर पैट्रोल हर साल
  • बच्चों की पढ़ाई के लिए भत्ता
  • हर दो साल बाद घूमने के लिए 1 लाख रूपये का भत्ता

9. Defense Jobs

अगर आपको अपनी लाइफ में रिस्क व एडवेंचर पसंद है, तो आप डिफेंस में नौकरी कर सकते हो। डिफेंस में आपको सिविल की नौकरियों से ज्यादा सैलरी व फैसिलिटी मिलेंगी। आप AFCAT, CDS और NDA जैसी परीक्षाओं के द्वारा इन नौकरियों को हांसिल कर सकते हो। सभी नौकरियों की सैलरी और फैसिलिटी जॉब पोस्टिंग और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग होगी। आइये जानते है आपको कम से कम क्या सैलरी और फैसिलिटी मिलेंगी:
  • शुरूआती सैलरी: 50000-60000 रूपये + DA
  • रहने के लिए अच्छा आवास
  • फ्री राशन
  • यातायात भत्ता
  • यूनिफार्म के लिए भत्ता
  • बच्चों की पढ़ाई के लिए भत्ता
  • रिटायर होने के बाद अच्छी पेंशन

10. IAS और IPS

IAS और IPS का नाम सबने सुना होगा। क्योंकि ये दोनों ही नौकरियां भारत में सबसे ज्यादा चर्चित हैं। अच्छी सैलरी के साथ-साथ IAS और IPS अधिकारीयों के पास विशेष पावर होती है। तो आइये जानते हैं इनकी सैलरी और फैसिलिटीज के बारे में-
  • शुरूआती सैलरी: 50000 रूपये + DA
  • रहने के लिए एक बड़ा घर
  • सरकारी वाहन और ड्राइवर
  • Security Guards
  • IAS और IPS अधिकारी सरकारी खर्चे पर विदेशों से उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। 
तो दोस्तों देखा आपने सरकारी नौकरियों में आप प्राइवेट नौकरियों की तरह ज्यादा पैसा कमा सकते हो। इन सभी सरकारी नौकरियों को पाने में मेहनत तो बहुत लगती है। लेकिन यही 2-4 साल की मेहनत आपकी पूरी जिंदगी बना सकती है। अपने लिए किसी भी क्षेत्र का चुनाव करते समय अपनी पसंद का विशेष ध्यान रखें। अगर आप अपनी रूचि के अनुसार पढ़ाई करोगे तो बहुत आसानी से अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हो। आपको यह लेख कैसा लगा ? कमेंट करके बताएं। इस लेख को WhatsApp और Facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। शायद आपके एक शेयर से किसी को दिशा मिल जाये। धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.