Kajra Mohabbat Wala Lyrics
Advertisement
Kajra Mohabbat Wala Lyrics फिल्म किस्मत के गाने के हैं। वैसे तो यह गाना 1968 में आया था लेकिन आज भी यह गाना सुनना बहुत शानदार लगता है। इस गाने को शमशाद बेगम और आशा भोसले ने गाया है। इस गाने के खूबसूरत लिरिक्स SH Bihari ने लिखे हैं। इस गाने को संगीत OP नय्यर ने दिया है। आइये इस गाने के सुंदर लिरिक्स को पढ़ते हैं -
Kajra Mohabbat Wala Lyrics
इस गाने के लिरिक्स इस प्रकार हैं -
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार ले के
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला, कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान, हाय रे मैं तेरे
दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
मोटर न बंगला माँगूँ, झुमका न हार माँगूँ
मोटर न बंगला माँगूँ, झुमका न हार माँगूँ
दिल को जलाने वाले, दिल का क़रार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे, थोड़ा सा प्यार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे, थोड़ा सा प्यार माँगूँ
किस्मत बना दे मेरी, दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान, हाय रे मैं तेरे
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
जब से है देखा तुझको, हो गए गुलाम तेरे
जब से है देखा तुझको, हो गए गुलाम तेरे
अपना बना ले गोरी, आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
कुर्ता ये जाली वाला, उसपर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान, हाय रे मैं तेरे
दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
Kajra Mohabbat Wala Song Details
- Song Name: Kajra Mohabbat Wala
- Movie: Kismat (1968)
- Singer: शमशाद बेगम और आशा भोसले
- Music: OP Nayyar
- Lyrics: SH Bihari
और पढ़ें - Hamari Adhuri Kahani Lyrics
आपको Kajra Mohabbat Wala Lyrics कैसे लगे? कमेंट करके अवश्य बताएं। इसी तरह के गानों का लिरिक्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट की विजिट करें। अगर आपको अन्य किसी गाने के लिरिक्स चाहिए तो कमेंट करें हम आपके लिए लिरिक्स जरूर लिखेंगे।
Post a Comment