Hamari Adhuri Kahani Lyrics - हमारी अधूरी कहानी Lyrics
Advertisement
इस लेख में आपको Hamari Adhuri Kahani Lyrics पढ़ने को मिलेंगे। इस गाने के बोल बहुत खूबसूरत हैं। आपको भी इस गाने के Lyrics बहुत पसंद आएंगे।
हमारी अधूरी कहानी गाना इमरान हाश्मी की फिल्म Hamari Adhuri Kahani के हैं। वैसे तो इस फिल्म के सभी गाने बहुत अच्छे हैं। लेकिन इस गाने में कुछ अलग ही बात है। इस गाने को सबके चहीते गायक Arijit Singh ने गाया है। इसक गाने के खूबसूरत Lyrics Rashmi Virag ने लिखे हैं और संगीत Jeet Ganguli ने दिया है।
Hamari Adhuri Kahani Lyrics
चलिए पढ़ते हैं humari adhuri kahani lyrics -
पास आये..
दूरियां फिर भी काम ना हुई
एक अधूरी सी हमारी कहानी रही
आसमां को ज़मीन ये ज़रूरी नहीं
जा मिले.. जा मिले..
इश्क़ सच्चा वही
जिसको मिलती नहीं मंज़िलें मंज़िलें
रंग थे, नूर था
जब करीब तू था
एक जन्नत सा था, ये जहां
वक़्त की रेत पे कुछ मेरे नाम सा
लिख के छोड़ गया तू कहाँ
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी..
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी..
खुश्बुओं से तेरी यूँही टकरा गए
चलते चलते देखो ना हम कहाँ आ गए
जन्नतें अगर यहीं
तू दिखे क्यों नहीं
चाँद सूरज सभी है यहां
इंतज़ार तेरा सदियों से कर रहा
प्यासी बैठी है कब से यहां
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी..
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी..
प्यास का ये सफर खत्म हो जायेगा
कुछ अधूरा सा जो पूरा हो जायेगा
झुक गया आसमां
मिल गए दो जहां
हर तरफ है मिलन का समां
डोलियां हैं सजी, खुशबुएँ हर कहीं
पढ़ने आया ख़ुदा खुद यहां
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी..
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी..
आपको Hamari Adhuri Kahani Lyrics कैसे लगे? कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको और किसी गाने के lyrics Hindi में चाहिए तो बताएं मैं आपके लिए लेख लिख दूंगा।
Post a Comment