Best Laptop Under 20000 With i7 Processor
Advertisement
इस लेख में, मैं आपसे best laptop under 20000 with i7 processor के बारे में detail में बात करूँगा। इस लेख को पूरा पढ़ने से आपको लैपटॉप खरीदने के बारे में इतनी जानकारी मिलेगी की आप अपने लिए बिना सोचे समझे अच्छा लैपटॉप खरीद पाओगे।
दोस्तों मैं आपसे एक निवेदन करता हूँ कि आप इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आप जब भी लैपटॉप खरीदें तो अपने बजट के अनुसार अच्छा लैपटॉप खरीद पायें। सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा under 20,000 आपको i7 processor वाला laptop नहीं मिलेगा। अब आपको उदास होने की जरुरत बिलकुल नहीं है आपको मैं 20000 रूपये के अंदर आने वाले बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताता हूँ।
Best Laptop Under 20000
अगर आप 20000 रूपये के अंदर अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आप इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं। यह लैपटॉप आपको 16000-19000 रूपये में मिल जायेगा। आप इस लैपटॉप में Video Edit, Programming, इंटरनेट चलाना, मूवी और वीडियो देखना और छोटे-छोटे गेम खेलने जैसे कार्य कर सकते हैं। तो आइये मैं आपको इस लैपटॉप के बारे में बताता हूँ -
Avita Essential Laptop
इस लैपटॉप में आपको 4GB RAM के साथ 128 GB SSD हार्ड ड्राइव मिलेगी। इस लैपटॉप की स्क्रीन 14 इंच की है। आइये इस लैपटॉप के specifications के बारे में पढ़ते हैं -
Specifications:
- RAM: 4GB RAM
- Hard Drive: 128 GB
- Display: 14-inch screen (1920X1080) FHD
- Processor: Celeron N4000
- Graphics: Intel integrated UHD
- Operating System: Windows 10
अगर आप लैपटॉप खरीदने से जुड़ा कोई अन्य सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें मैं आपकी पूरी सहायता करूँगा। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट जरूर करें।
Post a Comment