Best 3 Mi Mobile Under 10000
Advertisement
भारत में इन दिनों Mi मोबाइल कंपनी के मोबाइल सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। अगर quality की बात करें तो मेरे पास भी Mi कंपनी का एक मोबाइल है किसकी quality और performance बहुत अच्छी है। इसलिए अपने अनुभव के आधार पर मैं आपको आपको Mi Mobile Under 10000 के बारे में बताऊंगा। आप इस लेख को अच्छे से पढ़कर अपने लिए redmi phones under 10000 चुन सकते हैं।
आप जो भी मोबाइल अपने लिए सिलेक्ट करें उसमें दो चीजों के ऊपर विशेष ध्यान दें - 1. RAM और 2. ROM. मोबाइल में जितनी ज्यादा RAM होगी उतना ही फ़ास्ट आपका मोबाइल काम करेगा और जितनी ज्यादा ROM (internal memory) ज्यादा होगी उतना ही ज्यादा आप उसमें फोटो, वीडियो और applications डाल पाओगे। तो आइये देखते हैं Mi कंपनी के 10000 रूपये के अंदर आने वाले बेस्ट phones.
Mi Mobile Under 10000
दोस्तों वैसे आप लोग जानते होंगे Mi चीन की कंपनी है, लेकिन Mi कंपनी के service center आपको ज्यादातर सभी शहरों में मिल जायेंगे। अगर आपके मोबाइल में कोई दिक्कत आती है तो आप वारंटी के अंदर अपने मोबाइल को ठीक करवा सकते हैं।
1. Redmi 8A Dual
Redmi 8A mobile में आपको 3 GB RAM और 32 GB internal memory मिलेगी। अगर आपको ज्यादा memory की जरुरत है, तो आप इस मोबाइल में 512 GB तक का memory card डाल सकते हैं। अब बात आती है स्क्रीन की, इस मोबाइल की screen 6.22 inch की है। आपको इसमें 13MP + 2MP का बैक कैमरा और 8MP का front camera मिलेगा। अगर आप ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करते हो, तो आपके लिए यह मोबाइल बहुत अच्छा है इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने पर कम से कम 1 दिन चलेगी और सामान्य इस्तेमाल करने पर दो दिन।
Redmi 8A Dual Specifications
- RAM: 3 GB
- Internal Storage/ROM: 32 GB
- Display: 6.22 inch HD+
- Back Camera: 13MP+2MP
- Front Camera: 8MP
- Processor: Qualcomm Snapdragon 439
- Operating System: Android Pie 9
- Expandable Storage: 512GB
- Battery: 5000 mAh
2. Redmi 9A
Redmi 9A में भी 3 GB RAM और 32 GB ROM मिलती है। लेकिन इस मोबाइल की कीमत ऊपर बताये गए मोबाइल से थोड़ी कम है। आपको इस मोबाइल में 6.53 inch की HD+ स्क्रीन मिलेगी। इस मोबाइल में आपको 13MP का बैक कैमरा और 5MP का front कैमरा मिलेगा। इस मोबाइल में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। इस मोबाइल में MediaTek Helio G25 processor मिलता है।
Redmi 9A Dual Specifications
- RAM: 3 GB
- Internal Storage/ROM: 32 GB
- Display: 6.53 inch HD+
- Back Camera: 13MP
- Front Camera: 5MP
- Processor: MediaTek Helio G25
- Operating System: Android Android Q 10
- Expandable Storage: 512GB
- Battery: 5000 mAh
3. Redmi 8A Dual - 32 GB & 2 GB RAM
अगर आप 7000 रूपये के अंदर Mi कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहते हैं, तो आप Redmi 8A Dual मोबाइल खरीद सकते हैं। यह मोबाइल आपको 7000 रूपये तक मिल जायेगा। जो मैंने आपको ऊपर Redmi 8A मोबाइल के बारे में बताया यह उसकी का कम RAM वाला version है। इस मोबाइल में आपको 13MP + 2MP का बैक कैमरा और 8MP का front camera मिलता है। इसके साथ ही आपको इस मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी।
Redmi 8A Dual Specifications
- RAM: 2GB
- Internal Storage/ROM: 32 GB
- Display: 6.22 inch HD+
- Back Camera: 13MP+2MP
- Front Camera: 8MP
- Processor: Qualcomm Snapdragon 439
- Operating System: Android Pie 9
- Expandable Storage: 512GB
- Battery: 5000 mAh
और पढ़ें - Vivo Mobile Under 10000
दोस्तों मैंने आपको Best 3 Mi Mobile Under 10000 के बारे में बताया। इनके अलावा भी Mi कंपनी के 10000 के अंदर आने वाले बहुत से मोबाइल हैं लेकिन मुझे उन mobiles के फीचर कुछ खास नहीं लगे। लेकिन आप ऊपर बताये गए mi mobiles में से अपने लिए कोई भी मोबाइल अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।
अगर आप मुझसे Online Earning, Blogging, YouTube और Technology से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट करें। मैं आपकी पूरी सहायता करूँगा।
Post a Comment