4 Best Phone Under 6000

Advertisement

आजकल बिना मोबाइल के कोई काम नहीं होता है। समय के साथ-साथ मोबाइल की कीमत भी कम हो गयी हैं। आज मैं आपको 4 Best Phone Under 6000 के बारे में बताऊंगा। आप इन मोबाइल्स के फीचर पढ़कर आप आसानी से अपने लिए अच्छा मोबाइल चुन सकते हैं। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ जब आप कोई भी मोबाइल लेना चाहते हैं तो कोशिश करें उसमें ज्यादा RAM हो और कम से कम 32 GB ROM होनी चाहिए। 

₹6000 के अंदर आपको जितने भी मोबाइल मिलेंगे उसमें आपको 2 GB RAM तो मिलेगी ही। आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता हूँ RAM जितनी ज्यादा होती है उतना ही मोबाइल फास्ट काम करता है। तो आइये मैं आपको best mobile under 6000 के बारे में बताता हूँ।

4 Best Phone Under 6000

Best Phone Under 6000

जिन लोगों का बजट कम है उनके लिए मैं आपको 4 best smartphone under 6000 के बारे में बताऊंगा। अगर आप सामान्य use के लिए मोबाइल लेना चाहते हो, तो आपके लिए इस लेख में बताये गए मोबाइल बेस्ट हैं। आप इन mobiles पर Calls, Video Call, WhatsApp, YouTube, Internet चलाना जैसे काम कर सकते हैं।

1. Gionee Max

Gionee Max

Gionee Max मोबाइल में आपको 2 GB RAM और 32 GB internal memory मिलती है। इस मोबाइल की एक सबसे अच्छी बात ये भी है की कम पैसों में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। अगर आप थोड़ा बहुत इंटरनेट चलाते हो, वीडियो देखते हो और Calls करते हो तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद एक से दो दिन बैटरी आराम से चल जाएगी। इस मोबाइल में आपको बैक साइड 13MP कैमरा और front side 5MP का कैमरा मिलता है। इस मोबाइल में आपको 6.1 inch की स्क्रीन भी मिलती है। 

Gionee Max Specifications
  • RAM: 2 GB
  • Internal Storage/ROM: 32 GB
  • Display: 6.1 inch HD+
  • Back Camera: 13MP+8MP+5MP+2MP
  • Front Camera: 8MP
  • Processor: Octa Core
  • Operating System: Android 10
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 5000 mAh

2. Panasonic Eluga I7

Panasonic Eluga I7

Panasonic Eluga I7 में आपको 2 GB RAM और 16 GB ROM मिलेगी। इस मोबाइल की मुझे एक बात बिलकुल अच्छी नहीं लगी कि इसमें internal memory 16 GB है जिसमें से आपको इस्तेमाल करने के लिए 7-8 GB मिलेगी बाकि मोबाइल use करेगा। इस मोबाइल में आपको बैक और front कैमरा 8MP का मिलेगा। इस मोबाइल की स्क्रीन 5.46 inch की है।  अब बात आती है बैटरी की इस मोबाइल में आपको 4000 mAh की बैटरी मिलेगी। 

Panasonic Eluga I7 Specifications
  • RAM: 2 GB
  • Internal Storage/ROM: 16 GB
  • Display: 5.46 inch HD+
  • Back Camera: 8MP
  • Front Camera: 8MP
  • Processor: MediaTek Quad Core
  • Operating System: Android Pie 9
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 4000 mAh

3. Ismart i1 Extreme

Ismart i1 Extreme

इस मोबाइल में आपको 2 GB RAM और 32 GB internal memory मिल रही है। इस मोबाइल की 6.26 inch की स्क्रीन है। आपको इसमें 8MP का बैक कैमरा मिलता है और 4MP का front कैमरा मिलेगा। इस मोबाइल की बैटरी सिर्फ 3000 mAH की है। अगर मैं आपको अपनी राय दूँ तो मुझे इस मोबाइल का बैटरी बैकअप बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा। बाकी इस मोबाइल की लुक तो अच्छी है। आइये देखते हैं इस मोबाइल की कुछ specifications -  

Ismart i1 Extreme Specifications
  • RAM: 2 GB
  • Internal Storage/ROM: 32 GB
  • Display: 6.26 inch
  • Back Camera: 8MP
  • Front Camera: 4MP
  • Processor: Quad Core
  • Operating System: Android Nougat 7.0
  • Expandable Storage: 256 GB
  • Battery: 3000 mAh


4. Lava Z61 Pro

Lava Z61 Pro

इस मोबाइल में आपको 2 GB RAM और 16 GB ROM मिलती है। इस मोबाइल की स्क्रीन 5.45 inch की है। इस मोबाइल का बैक कैमरा 8MP का है और front कैमरा 5MP का है। इस मोबाइल की बैटरी 3100 mAh की है। मुझे यह मोबाइल कुछ खास नहीं लगा लेकिन फिर भी मैं आपको इस मोबाइल के कुछ खास features के बारे में बताता हूँ -

Lava Z61 Pro Specifications
  • RAM: 2 GB
  • Internal Storage/ROM: 16 GB
  • Display: 5.45 inch 
  • Back Camera: 8MP
  • Front Camera: 5MP
  • Processor: Unisoc Octa Core
  • Operating System: Android 
  • Expandable Storage: 128 GB
  • Battery: 3100 mAh

You May Also Like

आपके लिए मेरी सलाह 

मैंने आपको अभी 4 Best Phone Under 6000 के बारे में बताया। अब आप सोच रहे होंगे इनमें से सबसे अच्छा phone 6000 रूपये के under कौन सा रहेगा। तो मैं आपको अपनी नॉलेज के हिसाब से बताता हूँ आपके लिए इस बजट में Gionee Max एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। इस मोबाइल में आपको इस कीमत के हिसाब से बहुत अच्छे फीचर मिल रहे हैं। 

अगर आप Computer, YouTube, Blogging, Technology, Mobile, Laptop या Programming से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट करें। मैं आपके लिए वीडियो व लेख जरूर लिखूंगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.