2020 Diwali Wishes in Hindi

Advertisement

Diwali भारत का एक बहुत बड़ा त्यौहार है। Diwali के दिन लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों की शुभकामनायें देते हैं। जो लोग हमसे दूर रहते हैं उन्हें हम मोबाइल से WhatsApp या SMS करके Diwali की Wishes भेज सकते हैं। इस लेख में हम आपको Diwali Wishes in Hindi दिखाएंगे। आप इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों को भेज सकते हो।

Diwali Date 2020

 2020 में दीवाली 14 November को मनाई जाएगी। इस दिन शनिवार है। 

2020 Diwali Wishes in Hindi 

भारत में सभी हिन्दू लोग दीपावली का त्यौहार मनाते हैं। लोग दीवाली से एक-दो महीने पहले अपने घरों की सफाई करनी शुरू कर देते हैं। लोग Diwali के दिन रात को अपने घरों में दीये जलाते हैं। दीवाली के दिन सभी दीप जलाते हैं इसलिए इसे दीपावली भी कहा जाता है। Diwali Wishes in Hindi इस प्रकार हैं - 

दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
शुभ दीवाली

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की शुभकामनाएं

दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है की चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए
शुभ दीवाली

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपवाली

diwali images 2020

दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली

दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार
दिवाली की हार्दिक बधाई

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी आप
चाँद की तरह जगमगाते रहे
शुभ दीपावली

दीपावली के दिन लोग एक -दूसरे को wish करने के साथ-साथ मिठाइयाँ देते हैं। अब मिठाइयों को सच तो आप जानते ही होंगे कि सबसे ज्यादा मिठाई जो लोग एक-दूसरे को देते हैं वो है सोनपापड़ी। एक ही सोनपापड़ी सभी के घरों में पास होती रहते है। मेरे घर पर भी दिवाली पर सबसे ज्यादा सोनपापड़ी के ही गिफ्ट आते हैं। 

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं

बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की शुभकामनाएं

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना
शुभ दीपवाली

laxmi ganesh pic diwali


दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं

देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
अमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार
शुभ दीपवाली

पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार
दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali Kyon Manayi Jati Hai

भारत में भगवान के 24 अवतारों में भगवान राम का अवतार हुआ था। जब राम जी को दशरथ जी ने 14 वर्ष का वनवास दिया था तब राम जी, लक्ष्मण जी और सीता जी 14 वर्ष के लिए वन में गये थे। वन में उन्होंने बहुत सारे राक्षशों का संहार किया था। इसी बीच राम जी ने रावण का भी वध किया। 14 वर्ष के बाद जब राम जी अयोध्या लौटे थे तब सभी अयोध्या वासियों ने राम जी के आने की ख़ुशी में पूरी अयोध्या में दीपक जलाये थे और मिठाइयां बाँटी थीं। 

तभी से सभी लोग हर वर्ष इसी दिन को दीपावली के रूप में मनाते हैं। लोग इस दिन पटाखे फोड़ते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और खूब मस्ती करते हैं। 

Diwali Quotes in Hindi

अगर आप अपने घरवालों या रिश्तेदारों के लिए कुछ बढ़िया वाली Diwali Wishes ढूंढ रहे हो, तो नीचे मैंने कुछ ऐसे ही wishes लिखे हैं। जिन्हें आप अपने बड़ों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
– Happy Diwali 2020

श्री  राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –
दीपावली की शुभकामनाएं 2020

हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
आपको Happy Diwali 2020

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना,
दीवाली 2020 की शुभकामनायें

Diwali Pooja Time 2020

दीपावली को लक्ष्मी पूजन शाम के 5 बजकर 40 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 15 मिनट शुभ महूर्त है।  

Conclusion

आप सभी को मेरी तरफ से दीवाली की बहुत-बहुत शुभकामनायें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह के मजेदार और ज्ञानवर्दक लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को visit करें।    

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.