Namo Namo Shankara Lyrics - नमो नमो शंकरा

Advertisement

Namo Namo Shankara Lyrics फिल्म केदारनाथ के गाने के हैं। इस गाने को ज्यादातर सभी लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म में बतौर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने काम किया था। उनका अभिनय इस फिल्म में अतुलनीय था। नमो नमो शंकरा गाने के lyrics अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। केदारनाथ फिल्म वर्ष 2018 में आई थी।

Namo Namo Shankara Lyrics

Namo Namo Shankara Lyrics - नमो नमो शंकरा

Movie: केदारनाथ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: Sushant Singh Rajpoot

नमो नमो शंकरा गाने के lyrics इस प्रकार हैं -

जय हो जय हो शंकरा (भोलेनाथ शंकरा)
आदि देव शंकरा (हे शिवाय शंकरा)
तेरे जाप के बिना (भोलेनाथ शंकरा)
चले ये साँस किस तरह (हे शिवाय शंकरा)

मेरा कर्म तू ही जाने
क्या बुरा है क्या भला (क्या बुरा है क्या भला)
तेरे रास्ते पे मैं तो
आँख मूँद के चला (आँख मूँद के चला)
तेरे नाम की, जोत ने
सारा हर लिया तमस मेरा

नमो नमो जी शंकरा
भोलेनाथ शंकरा
जय त्रिलोकनाथ शम्भू
हे शिवाय शंकरा
नमो नमो जी शंकरा
भोलेनाथ शंकरा
रुद्रदेव हे महेश्वरा

सृष्टि के जनम से भी (ओ)
पहले तेरा वास था (ओ)
ये जग रहे या ना रहे (ओ)
रहेगी तेरी आस्था (ओ)
क्या समय, क्या प्रलय
दोनों में तेरी महानता
महानता, महानता

सीपियों की ओट में (भोलेनाथ शंकरा)
मोतियाँ हो जिस तरह (हे शिवाय शंकरा)
मेरे मन में शंकरा (भोलेनाथ शंकरा)
तू बसा है उस तरह (हे शिवाय शंकरा)

मुझे भरम था जो है मेरा
था कभी नहीं मेरा (था कभी नहीं मेरा)
अर्थ क्या निरर्थ क्या
जो भी है सभी तेरा (जो भी है सभी तेरा)
तेरे सामने, है झुका
मेरे सर पे हाथ रख तेरा
नमो नमो जी शंकरा...

चन्द्रमा ललाट पे (ओ)
भस्म है भुजाओं में (ओ)
वस्त्र बाघ छाल का (ओ)
है खड़ाऊ पाँव में (ओ)
प्यास क्या, और तुझे
गंगा है तेरी जटाओं में
जटाओं में, जटाओं में

दूसरों के वास्ते (भोलेनाथ शंकरा)
तू सदैव ही जिया (हे शिवाय शंकरा)
माँगा कुछ कभी नहीं (भोलेनाथ शंकरा)
तूने सिर्फ है दिया (हे शिवाय शंकरा)
समुद्र मंथन का
था समय जो आ पड़ा (था समय जो आ पड़ा)
द्वंद दोनों लोक में
विशामृत पे था छिड़ा (विशामृत पे था छिड़ा)
अमृत से भी, मय बाँट के
प्याला विष का तूने खुद पिया
नमो नमो जी शंकरा...

Namo Namo Shankara Lyrics
आपको कैसे लगे, कमेंट करके जरूर बताएं। हिंदी गानों के lyrics पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को रोजाना विजिट करें। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.