Tere Jaisa Yaar Kahan Lyrics - तेरे जैसा यार कहाँ
Advertisement
Tere Jaisa Yaar Kahan Lyrics - तेरे जैसा यार कहाँ गाना वर्ष 1981 में आई फिल्म याराना का है। यह गाना उस समय बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हुआ था। इस गाने को राजेश रोशन ने संगीत दिया था। अंजान ने इस गाने को बोल दिये थे। इस गाने को किशोर कुमार जी ने गाया है। इस गाने पर अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने अभिनय किया है। यह गाना दोस्ती की एक मिसाल है।
Tere Jaisa Yaar Kahan Lyrics - तेरे जैसा यार कहाँ
अगर आपका कोई सच्चा दोस्त है जो आपकी हमेशा सहायता करता है और हर सुख व दुःख में आपके साथ रहता है, तो आप उसे यह गाना डेडिकेट कर सकते हो -
तेरे जैसा यार कहाँ
कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनियां
तेरा मेरा अफसाना
तेरे जैसा यार कहाँ
कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनियां
तेरा मेरा अफसाना
मेरी ज़िन्दगी सवारी
मुझको गले लगाके
बैठा दिया फलक पे
मुझे ख़ाक से उठाके
मेरी ज़िन्दगी सवारी
मुझको गले लगाके
बैठा दिया फलक पे
मुझे ख़ाक से उठाके
यारा तेरी यारी को
मैने तो खुदा माना
याद करेगी दुनियां
तेरा मेरा अफसाना
मेरे दिल की ये दुआ है
कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी न आये
मेरे दिल की ये दुआ है
कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी न आये
तेरे संग जीना यहाँ
तेरे संग मर जाना
याद करेगी दुनियां
तेरा मेरा अफसाना
तेरे जैसा यार कहाँ
कहा ऐसा याराना
याद करेगी दुनियां
तेरा मेरा अफसाना
आपको Tere Jaisa Yaar Kahan Lyrics कैसे लगे कमेंट करके बताएं। इसी तरह के हिंदी में Lyrics पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को रोजाना visit जरूर करें।
Post a Comment