Thought of The Day in Hindi - बहुत ही खूबसूरत सुविचार
Advertisement
आजकल लोग अपने जीवन में बहुत व्यस्त हो गए हैं। ज्यादातर लोग सुबह उठकर सबसे पहले अपनी WhatsApp और Facebook पर मैसेज व स्टेटस चेक करते हैं। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि अगर सुबह अच्छे विचारों से शुरू हो, तो पूरा दिन बहुत अच्छा जाता है। इसलिए इस लेख मैं आपको बहुत ही खूबसूरत व प्रेरणा देने वाले "Thought of The Day in Hindi" पढ़ने को मिलेंगे। इंजिन पढ़कर पूरा दिन अआप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।
अगर आपको कोई "Thought of The Day in Hindi" अच्छा लगता है, तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ एक बटन दबाकर शेयर कर सकते हो। अगर आप भी इस लेख में कुछ Achhe vichar लिखना चाहते हो, तो हमें कमेंट करें। हम आपके thought को भी इस लेख में शामिल करेंगे।
आपको ये "Good Thoughts in Hindi" कैसे लगे, कमेंट करके बताएं। दोस्तों जीवन में कभी कुछ ऐसा काम मत करना जिसकी वजह से आपके आत्मविश्वास को चोट पहुंचे। रोजाना यह प्रयास करो की आपका आज का दिन बीते हुए कल से अच्छा हो। अपनी आदतों में छोटा-छोटा बदलाव करके आप एक दिन सफलता प्राप्त कर सकते हो। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो, इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
अगर आपको कोई "Thought of The Day in Hindi" अच्छा लगता है, तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ एक बटन दबाकर शेयर कर सकते हो। अगर आप भी इस लेख में कुछ Achhe vichar लिखना चाहते हो, तो हमें कमेंट करें। हम आपके thought को भी इस लेख में शामिल करेंगे।
abdul kalam thoughts in hindi |
बुद्धि ईश्वर का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ वरदान है,
इसका इस्तेमाल पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन के साथ करना चाहिए –
-चाणक्य
Share
इसका इस्तेमाल पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन के साथ करना चाहिए –
-चाणक्य
Share
प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।
Share
और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।
Share
🌟 Best Collection of Thought of The Day in Hindi 🌟
Thought of The Day in Hindi With Image |
तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।
Share
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।
Share
हमेशा मनुष्य को परछाई और आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए,
क्योंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती और आईना कभी झूठ नही बोलता।
Share
क्योंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती और आईना कभी झूठ नही बोलता।
Share
अगर कोई मनुष्य आपको केवल ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है,
तो उस बात का बुरा मत मानो, क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।
Share
तो उस बात का बुरा मत मानो, क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।
Share
हजारों दीयों को एक ही दिए से, बिना उसका प्रकाश कम किए
जलाया जा सकता है खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती।
Share
जलाया जा सकता है खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती।
Share
✴️✴️ Ultimate Thoughts in Hindi ✴️✴️
Ultimate Thoughts in Hindi |
जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।
Share
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।
Share
ऊंचाई की और बढ़े तो कभी भी साथियों की उपेक्षा न करे,
नीचे की और जाते समय यही साथी आपकी मदद करेंगे।
Share
नीचे की और जाते समय यही साथी आपकी मदद करेंगे।
Share
लोग क्या कहेंगे, अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।
Share
Share
स्पष्ट बोलना पीठ पीछे बोलने से कई गुना बेहतर है।
Share
Share
Latest Thought of The Day in Hindi |
जब अपने खफा होने लग जाएँ तो आप समझ लेना आप सही राह पर हैं।
Share
Share
हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते वक्त सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए,
अगर रास्ता मिल गया तो ठीक,
नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।
Share
अगर रास्ता मिल गया तो ठीक,
नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।
Share
हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए,
क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं,
तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं।
Share
क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं,
तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं।
Share
👍 Thought of the day motivational 👍
Thought of the day motivational |
वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ क्योंकि वो वापिस नही आता।
Share
Share
आप कभी भी कामयाब नही बन सकते अगर आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।
Share
Share
👏👏 Positive thought of the day 👏👏
positive thought of the day |
जिस दिन आप बुरे विचारों के ऊपर अच्छे विचारों को रख देंगे,
जिन्दगी खुदबखुद और बेहतरीन हो जाएगी।
Share
जिन्दगी खुदबखुद और बेहतरीन हो जाएगी।
Share
अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, तब भी सूरज निकलता है।
Share
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, तब भी सूरज निकलता है।
Share
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।
Share
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।
Share
Hindi Good Thought of The Day |
आत्मविश्वास सरीखा दूसरा मित्र नहीं,
अर्थात आत्मविश्वास ही भावी उन्नति का मूल आधार है
– स्वामी विवेकानंद
Share
अर्थात आत्मविश्वास ही भावी उन्नति का मूल आधार है
– स्वामी विवेकानंद
Share
थोड़ा पढ़ना, अधिक सोचना; कम बोलना, अधिक सुनना-यह बुद्धिमान बनने के उपाय हैं।
– रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Share
– रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Share
अगर आप वाकई में अपने जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं,
तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए।
Share
तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए।
Share
शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरुरत होती है,
फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो अथवा आपके पेशे का शिखर हो।
Share
फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो अथवा आपके पेशे का शिखर हो।
Share
Post a Comment