Apna Time Aayega Lyrics
Advertisement
Apna Time Aayega Lyrics - अपना टाइम आएगा गाने को अभिनेता रणवीर सिंह ने गाया है। इस गाने को अंकुर तिवारी और Divine ने लिखा है। और इस गाने को Divine व Dub Sharma ने कंपोज़ किया है। इस गाने की सबसे अच्छी बात यह है कि आजकल के नौजवानों ने इस गाने को बहुत ज्यादा पसंद किया है। इसलिए apna time aayega lyrics को लिखकर बहुत सारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं। आपने भी इस गाने के lyrics पढ़ने के लिए सर्च किया होगा। इस लेख में आपको हम अपना टाइम आएगा के lyrics दिखाएंगे।
Apna Time Aayega Lyrics
अपना टाइम आएगा गाने के lyrics नीचे दिए गये हैं -
कौन बोला मुझसे ना हो पायेगा
कौन बोला, कौन बोला
अपना टाइम आएगा
उठ जा अपनी राख से तू
उठ जा अब तलाश में
परवाज़ देख परवाने की
असमान भी सर उठाएगा
आएगा अपना टाइम आएगा
मेरे जैसा शाणा लाला
तुझे ना मिल पायेगा
ये शब्दों का ज्वाला
मेरी बेड़ियाँ पिघलायेगा
जितना तूने बोया है
तू उतना ही तो खायेगा
ऐसा मेरा ख्वाब है
जो डर को भी सताएगा
जिंदा मेरा ख्वाब
अब कैसे तू दफानायेगा
अब हौसले से जीने दे
अब खौफ नहीं है सीने में
हर रास्ते को चीरेंगे
हम कामयाबी छीनेंगे
सब कुछ मिला पसीने से
मतलब बना अब जीने में
क्यूँ
क्यूंकि अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर..
किसी का हाथ नहीं था सर पर
यहाँ पर आया खुदकी मेहनत से मैं
जितनी ताकत किस्मत में नहीं
उतनी रहमत में है
फिर भी लड़का सहमत नहीं है
क्यूंकि हैरत नहीं है
जरुरत यहाँ मर्ज़ी की और जुर्रत की है
दिक्कत की है, आफत की, हिमाकत की, इबादत की
अदालत ये है चाहत की
मोहब्बत की, अमानत की
जीतने की अब आदत की
अब शोहरत की, अब लालच नहीं है
तेरे भाई जैसा कोई हार्डी’च नहीं है
हार्ड, हार्ड, हार्ड..
इस हरकत ने ही बरकत दी है
क्यूँ
You May Also Like: Jab Koi Baat Bigad Jaye Lyrics
क्यूंकि अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
कल नंगा ही तो आया था
क्या तू घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
ना तू नंगा ही तो आया ना..
Apna Time Aayega Song Detail
Movie Name: Gully Boy
Singer Name: Ranveer Singh
Lyrics: DIVINE & Ankur Tiwari
Music Label: Zee Music Company
Composer: Dub Sharma & DIVINE
आपको Apna Time Aayega Lyrics कैसे लगे, कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको किसी गाने के Hindi lyrics चाहिये तो कमेंट करें, तो हम आपके लिए उस गाने के लिए lyrics जरूर डालेंगे।
Post a Comment