Good Morning Messages in Hindi | Good Morning Images in Hindi

Advertisement

Good Morning Messages in Hindi | Good Morning Images in Hindi: भारत में लोग सुबह उठकर अपने बड़ों को नमस्कार या उनके पैर छूते थे। लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हुआ लोग अब सुबह उठकर अपने दोस्तों व परिवारजनों को व्हाट्सप्प और फेसबुक पर good morning messages भेजते हैं। लोग इंटरनेट पर good morning messages के लिए सर्च करते हैं। इस लेख में आपको good morning messages, good morning shayari in hindi पढ़ने  मिलेंगे।

इन गुड मॉर्निंग मैसेज से आप अपने दोस्तों व परिवार वालों को अच्छे सन्देश दे सकते हो। आप किसी भी मैसेज को शेयर या कॉपी भी कर सकते हो।



Good Morning Images in Hindi
Good Morning Images in Hindi
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
आपका दिन शुभ हो।
Share
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे।
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
Share
खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं
सुप्रभात
Share
गलती तो उसी से होती है जो काम करता है,
निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है।
🌞 सुप्रभात 🌞
Share
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
आपका दिन शुभ हो। 🌷🌷
Share

🌷 Good Morning Hindi Messages With Photo 🌷

Good Morning Message Hindi
Good Morning Message Hindi

हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के बाद एक सवेरा होता है,
मुसीबत देख कर डर जाते है लोग,
लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है। 🌻🌻 सुप्रभात 🌻🌻
Share
किसी ने कहा – जब हर कण-कण में भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं। बहुत सुंदर जवाब
हवा तो धूप में भी चलती है पर आनंद छाँव मे बैठ कर मिलता है।
वैसे ही भगवान सब तरफ है पर आनंद मंदिर मे ही आता है।।
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो।
Share
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।
🌟 सुप्रभात 🌟
Share
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
ना लोगो की परवाह, ना दुनियाँ का झमेला,
पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा।
💐 “सुप्रभात” 💐 आपका दिन शुभ हो 💐
Share
दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए, वही आपका परिचय देंगे।
🌻 🌞 “सुप्रभात” 🌻 🌞
Share

🌼 🌻 Good Morning SMS in Hindi 🌼 🌻

Good Morning Photo
Good Morning Photo

वादा किया हैं तो निभाएंगे,
सूरज की किरणें बनकर तेरी छत पर आएंगे हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे।
🌼🌼 Good Morning 🌼🌼
Share
उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो। 🌞 🌝 Good Morning 🌞 🌝
Share
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
⭐️ 🌟 Good Morning ⭐️ 🌟
Share
जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है, उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
Share
खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में और नजरों में होती है,
वरना गलती निकालने वालों को तो ताजमहल में भी कमी नजर आती है।
👌 “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो। 👌
Share

🌝🌝 Good morning msg in hindi 🌝🌝

good morning msg in hindi
good morning msg in hindi
आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये, चेहरे पर हो इतनी मुस्कान आपके की 😃 मुस्कान 😃 भी आपकी दीवानी हो जाये
Good Morning
Share
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
हम आपको याद आये या न आएं हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
💐 🌷 🌹 Good Morning 💐 🌷 🌹
Share
अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे।
आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है।
आपका दिन शुभ हो। 🌼 🌻 सुप्रभात 🌼 🌻
Share
हर दिन शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता है। 💥 सुप्रभात 💥
Share
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
Share

⭐️ 🌟 Hindi Good Morning SMS ⭐️ 🌟

Good Morning Shayri in Hindi 2019
Good Morning Shayri in Hindi 2019

आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो, कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘Rose’ हो, ’24’ घण्टे खुशी ‘365’ दिन मौज हो, बस ऐसा ही दिन आपका रोज हो।
Share
तमन्नाओ से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला पल।
Good Morning 🥰
Share
कदम-कदम पे सुनहरे फूल खिलें,
ना हो कभी काँटों का सामना,
ज़िंदगी आपकी यूँ ही खुशियों से भरी रहे,
करते हैं हम हरदम यही कामना।
🌼 🌻 🌞 सुप्रभात 🌼 🌻 🌞
Share
क्या बतायें कि क्या होता है आपके आने से,
बहार भी आ जाती है आपके आने से,
फूल भी खिल जाते हैं आपकी आहट से,
हर सुबह होती है आपके ही मुस्कुराने से।
Share
ख़्वाबों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।
Share
दोस्तों आपको ये "Good Morning Messages in Hindi" कैसे लगे ? कमेंट करके बताएं। अगर आपके पास भी कोई अच्छा सा Good Morning SMS है तो कमेंट करें। हम आपके Morning Message को भी इस डालेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.