Tum Hi Ana Lyrics - तुम ही आना लिरिक्स
Advertisement
अगर आपको Romantic Songs अच्छे लगते हैं तो आपको Marjaavaan फिल्म के गाने Tum Hi Ana Lyrics बहुत पसंद आएंगे। इस गाने के Lyrics मुझे भी बहुत पसंद हैं। जैसा की मैंने आपको बताया तुम ही आना गाना फिल्म मरजावां का है। इस गाने के बोल कुनाल वर्मा ने लिखे है और इसे जुबिन नौटियाल ने गाया है। इस गाने को संगीत पायल देव ने दिया है।
Tum Hi Ana Lyrics
तुम ही आना गाने के Lyrics इस प्रकार हैं -
तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म
क्या करें
राह देखे नज़र
रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना
आ..
कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर ये भी तुम ही लाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
मरजावाँ..
Some details about tum hi ana:
- Song: Tum Hi Ana
- Film: Marjavaan
- Singer: Jubin Nautiyal
- Lyrics: Kunal Verma
- Music: Payal Dev
आपको Tum Hi Ana Lyrics कैसे लगे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको अपने किसी पसंदीदा गाने के lyrics Hindi में चाहिए तो कमेंट करके बताएं। मैं आपके लिए लेख जरूर लिखूंगा।
Post a Comment