Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes | Images | 2019
Advertisement
Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes | Images | 2019: दोस्तों रक्षाबंधन का त्यौहार भारत में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बदले में अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। इस दिन लोग अपनी बहनों व भाइयों को Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes भेजते हैं। लेकिन इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं सब जगह अच्छे Raksha Bandhan Shayri नहीं मिलती हैं। इस वेबसाइट पर आपको सबसे best Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes, raksha bandhan shayari, raksha bandhan wishes पढ़ने को मिलेंगे।
आप किसी भी Quote व Shayri को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा, तो दोस्तों के साथ फेसबुक व व्हाट्सप्प पर शेयर जरूर करें।
आप किसी भी Quote व Shayri को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा, तो दोस्तों के साथ फेसबुक व व्हाट्सप्प पर शेयर जरूर करें।
Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes
happy raksha bandhan images |
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
🌷 रक्षा बंधन की शुभकामनायें 🌷
Share
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
🌷 रक्षा बंधन की शुभकामनायें 🌷
Share
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
🌼 🌻 Happy Raksha Bandhan 🌼 🌻
Share
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
🌼 🌻 Happy Raksha Bandhan 🌼 🌻
Share
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Share
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Share
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
🌸 रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 🌸
Share
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
🌸 रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 🌸
Share
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन
Share
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन
Share
Happy raksha bandhan wishes
happy raksha bandhan wishes |
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
Share
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
Share
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
Share
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
Share
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
Share
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
Share
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो
Share
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो
Share
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||
Share
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||
Share
Raksha bandhan images hd
raksha bandhan images hd |
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
Share
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
Share
खुश किस्मत होती है,
वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Share
वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Share
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन
और कहा-संभालो इसे ये.....अनमोल” है सबसे...
Share
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन
और कहा-संभालो इसे ये.....अनमोल” है सबसे...
Share
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है..
रक्षाबंधन मुबारक हो
Share
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है..
रक्षाबंधन मुबारक हो
Share
बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो..
Share
Share
Raksha bandhan hindi status
raksha bandhan hindi status |
यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है, पर बहन न होने का
दर्द उससे पूछो जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है..
Share
दर्द उससे पूछो जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है..
Share
अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
👫😘 रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें! 😀🙏
Share
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
👫😘 रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें! 😀🙏
Share
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं
Share
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं
Share
Raksha Bandhan Status
raksha bandhan status |
आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
Share
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
Share
कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है।
Share
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है।
Share
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
Share
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
Share
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
Happy Raksha Bandhan
Share
दोस्तों आपको ये Raksha Bandhan Wishes और Raksha Bandhan Images कैसी लगीं ? कमेंट करके बताएं। इस लेख को लाइक व शेयर भी करें और अपनी बहनों को अच्छे-अच्छे उपहार भी दें। धन्यवाद 🙏 🙏 इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
Happy Raksha Bandhan
Share
Post a Comment